15 August Independence Day Wishes Status, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति से भरे मैसेज

15 August Happy Independence Day

Independence WhatsApp Status – 

15 August Happy Independence Day

Advertisement
  • वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की तोड़ता है दीवार नफरत की, मेरी खुशनसीबी कि मिली ज़िन्दगी इस चमन में, भुला न सके कोई इसकी खुशबू सातों जनम में. 
  • चढ़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होने सीने पर गोली, हम उनको प्रणाम करते हैं, जो मिट गये देश पर. हम उनको सलाम करते हैं. 
  • ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएं, अगर परिंदे भी हिन्दू और मुस्लमान हो जाएं, न मस्जिद को जानते हैं , न शिवालों को जानते हैं, जो भूखे पेट होते हैं, वो सिर्फ निवालों को जानते हैं. 
  • अब तक जिसका खून न खौला,वो खून नहीं वो पानी है जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है, 
  • मैं इसका हनुमान हूँ, ये देश मेरा राम है, छाती चीर कर देख लो अन्दर बैठा हिंदुस्तान है.
  • दाग़ गुलामी का धोया है, जान लुटा कर दीप जलाए हैं, कितने दीप बुझा कर मिली है जब यह आज़ादी, तो फिर इस आज़ादी को, रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर.  
  • दिल से मर कर भी ना निकलेगी वतन की उल्फत, मेरी मिटटी से भी खुशबू-ए-वतन आएगी. 
  • न सर झुका है कभी और न झुकायेंगे कभी, जो अपने दम पे जियें सच में ज़िन्दगी है वही जिओ सच्चे भारतीय बन कर.

 15 August Whatsapp Status –

15 August Happy Independence Day

  • आओ दोस्तों तुम्हें सुनाऊँ कहानी हिंदुस्तान की, सुभाष चंदर बोस और भगत सिंह जैसे वीरों के अभिमान की जाति अलग, धरम अलग पर सबका बस एक ही नारा है, भारत माता की रक्षा करना लक्ष्य यही हमारा है. 
  • आओ देश का सम्मान करें, शहीदों की शहादत को याद करें, एक बार फिर से राष्ट्र की कमान, हम हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरे. 
  • दिल मे तूफानों की टोली और नसों में इन्कलाब होश दुश्मन के उडा देंगे हमें रोको न आज दूर रह पाये जो हमसे दम कहाँ मंजिल में है, सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है. 
  • भरोसा बहुत बङी पूँजी है यूँ ही नहीं बाँटी जाती, यह खुद पर रखो तो ताकत और दूसरे पे रखो तो कमजोरी बन जाता है. 
  • भारत माँ तेरी गाथा, सबसे ऊँची तेरी शान, तेरे आगे शीश झुकायें, दे तुझको हम सब सम्मान. 
  • खाली पेट वाले झंडे बेच रहे हैं, और भरे पेट वाले मुल्क.
  • जो लड़ा था सिपाहियों की तरह ऐसा भारत में कोई बादशाह ना हुआ रूह तो हो गयी थी तंन से जुदा हाथ तलवार से जुदा ना हुआ.
  • संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे, हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे हम मिलजुल के रहे ऐसे की मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे.
  • ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई , मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता , नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई , मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता.
  • दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं. 
15th August 2020 Shayari In Hindi 74th Independence Day Popular Shayari 

इंडिपेंडेंस डे व्हाट्सएप स्टेटस – 

  • भारत भूमि है, महान इसकी मिट्टी मेरा मान, इसके गली और कूचे पल पल भूले न भूले रंग यहाँ के है, दो चार भारत भूमि है, महान माटी की सोंधी खुशबू तितलियाँ घूमे चारों और भारत भूमि है. 
  • किसी भी कीमत पर स्वतंत्रता का मोल नहीं, किया जा सकता.वह जीवन है, भला जीने के लिए कोई क्या मोल नहीं चुकाएगा ? 
  • ईश्वर की कृपा से हमारे देश में तीन बेहद कीमती चीजें उपलब्ध हैं: भाषण की स्वतंत्रता, अंतरात्मा की स्वतंत्रता, और इनमे से किसी का भी प्रयोग ना करने का विवेक. 
  • नफरत बुरी है, न पालो इसे दिलो में खालिश है, निकालो इसे न तेरा न मेरा न इसका न उसका ये सबका वतन है, संभालों इसे.
  • मेरा यही अंदाज ज़माने को खलता है, की मेरा चिराग हवा के खिलाफ क्यों जलता है, में अमन पसंद हूँ, मेरे शहर में दंगा रहने दो, लाल और हरे में मत बांटो, मेरी छत पर तिरंगा रहने दो. 
  • आओ देश का सम्मान करें, शहीदों की शहादत को याद करें, एक बार फिर से राष्ट्र की कमान, हम हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरे, आओ स्वंतंत्र दिवस का सम्मान करें.

 15 August 2020 Whatsapp Status –

Advertisement
  • गंगा यमुना यहाँ नर्मदा, मंदिर मस्जिद के संग गिरजा, शांति प्रेम की देता शिक्षा, मेरा भारत सदा सर्वदा.
  • जाने कितने झूले थे फासी पर, कितनो गोली खायी थी क्यु झुठ बोलते हो साहब, कि चरखे से आजादी आयी थी.
  • अगर 16 अगस्त को झंडे सम्हाल के रखने की औकात ना हो तो 15 अगस्त को झंडे खरीद के अपनी मौसमी देशभक्ति का प्रदर्शन ना करें…..  शब्द कड़वे जरूर हैं पर नीयत साफ है,  “जय हिन्द” 
  • आज़ादी  की कभी शाम नहीं होने देंगें;शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगें, बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की, तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगें.
  • मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ, यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, मुझे चिंता नहीं है, स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ.
  • ये बात हवाओं को बताये रखना, रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना, लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना. 
  • आओ झुक कर सलाम करें उनको, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है, खुशनसीब होता है, वो खून जो देश के काम आता है.  
  • देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं, हम कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम.
  • आज़्म-ए-वफ़ा मेरे वतन के साथ मेरी खुशियाँ मेरे वतन के साथ मेरा खून पसीना वतन के साथ ये जज़्बा मेरे ख़्वाबों के साथ. 
Happy Independence Day Messages and Wishes 2020
  • हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई हर धर्म की रक्षा की है, सभी वर्ग के लोगों को सम्मान देने की प्रतिज्ञा की है, ऐसा सशक्त और मज़बूत लोकतंत्र किया तैयार, जिसकी हर देशवासी ने दिल से इच्छा की है. 
  • चलो फिर से खुद को जगाते हैं, अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं, सुनहरा रंग है, गणतंत्र का शहीदों के लहू से ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं. 
  • ना दूध दूंगा ना खीर दूंगा, कश्मीर की तरफ देखेगा तो चीर दूंगा, ये तो हमारे नेता ही नाकारा हैं, तभी तो पकिस्तान नाम तुम्हारा है, मिटा दूंगा हस्ती तुम्हारी भारत नाम हमारा है.
  • न ज़ुबान से, न निगाहों से, न दिमाग से, न रंगो से, न ग्रीटिंग से, न गिफ्ट से, आपको जश्ने आज़ादी मुबारक डायरेक्ट दिल से. 
  • ना सरकार मेरी है  ना रौब मेरा है  ना बड़ा सा नाम मेरा है  मुझे तो इस बात का गौरव है, मै हिन्दुस्तान का हूँ और हिन्दुस्तान मेरा है. 
  • वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की तोड़ता है, दीवार नफरत की मेरी खुशनसीबी है, मिली ज़िन्दगी इस चमन में भुला न सके कोई खुशबू इसकी सातो जनम में. 
  • हम हाथ मिलाना भी जानते है उखाड़ना भी. हम गांधी जी को भी पूजते है और चंद्रशेखर आज़ाद को भी.
  • हमारी जुबां भी हमारी गोली की तरह दुश्मनों से सीधी बात करती है. 
  • अगर भारत को है महान बनाना तो भ्रष्ट नेताओं को होगा हटाना और भ्रष्टाचार को होगा मिटाना ये किसी एक से न होगा पूरे जनसमुदाय को होगा साथ निभाना. 
  • हम अपने खून से लिखे  कहानी ऐ वतन मेरे, करें कुर्बान हँस कर ये जवानी ऐ वतन, मेरी  दिली ख्वाहिश नहीं कोई मगर ये इल्तिजा बस है. 
  • गांधी स्वप्न जब सत्य बना देश तभी जब गणतंत्र बना आज फिर से याद करें वो मेहनत जो थी की वीरों ने, और भारत स्वतंत्रता बना. 
  • अब तक जिसका खून न खौला,वो खून नहीं वो पानी है जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है. 
  • जिस दिन रास्ते पर तिरंगा बैचने वाले बच्चे न दिखे उस दिन सोचना हम आज़ाद हो गये.
  • दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका.. जब तक दिल में जान हैं.
  • जहाँ प्रेम की भाषा हैं सर्वोपरि, जहाँ धर्म की आशा हैं सर्वोपरि, ऐसा हैं मेरा देश हिन्दुस्तान जहाँ देश भक्ति की भावना हैं सर्वोपरि.

Advertisement

Share
DBAdmin

DBAdmin

One thought on “15 August Independence Day Wishes Status, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति से भरे मैसेज

Leave a Reply