रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 83 का फर्स्ट लुक कल 25 जनवरी 2020 को रिलीज किया गया है, यह फिल्म इसी साल 10 अप्रैल 2020 को रिलीज हो रही है कबीर खान ने इसको डायरेक्ट किया है और इसकी प्रोडक्शन कंपनीज रिलायंस एंटरटेनमेंट, फैंटम फिल्म्स,नाड़ीवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने किया है, इसको प्रोड्यूस किया है दीपिका पादुकोण, कबीर खान, साजिद नाडियावाला और मधु मनीतीना वर्मा, इसके म्यूजिक डायरेक्ट जूलियस पैकियाम एंड प्रीतम चक्रवर्ती ने किया है
फिल्म 3 का फर्स्ट लुक कबीर खान ने कल अपने इंस्टाग्राम वालों से रिलीज किया है जिसमें रणवीर सिंह और उनकी पूरी टीम बैट और बॉल को लिए हुए जोश में नजर आ रही है और इसके साथ ही उन्होंने ओरिजिनल वर्ल्ड कप टीम की भी फोटो इसके साथ साझा की है
हम आपको बता दें कि इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव क्या रोल प्ले कर रहे हैं
और इनके अलावा बाकी दूसरे एक्टर्स भी आपने अपने कैरेक्टर के लुक में शानदार नजर आ रहे हैं, इस फिल्म में रणवीर सिंह के लुक की चर्चा शुरु से ही हो रही है,
ऐसा इसलिए क्योंकि उनका लुक को हूबहू कपिल देव के जैसा बनाया गया हैउनके लुक को काफी हद तक कपिल देव जैसा बनाया गया है. और उनके साथ बाकी कैरेक्टर्स शानदार नजर आ रहे हैं,
रणवीर सिंह और कबीर खान ने फर्स्ट लुक के साथ ही इस पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है इसमें 1983 के असली क्रिकेट वर्ल्ड कप के चैंपियन टीम का भी फोटो भी शेयर किया है
इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा साकिब सलीम, एमी विर्क, हार्डी संधू, ताहिर राज भसीन, चिराग पाटिल, जीवा, जतिन सरना, धैर्य करवा, आदिनाथ कोठारे, आर बद्री, दिनकर शर्मा, पंकज त्रिपाठी शामिल हैं.
इस फिल्म में दीपिका पादुकोण है उन्होंने कपिल देव की पत्नी रूमी का किरदार निभा रही है फिलहाल अभी उनके लुक को रिलीज नहीं किया गया है यह फिल्म अप्रैल 2020 में रिलीज होगी