आज एक बार फिर CAA और NRC के खिलाफ प्रर्दशन कर रहे प्रर्दशनकारी पुलिस से भीड गए । ये घटना तब घटी जब जामिया के छात्र संसद भवन तक मार्च निकाल रहे थे। और पुलिस उन लोगों को संसद भवन जाने से रोक रही थी इसी बीच दोनो मे झडप हो गयी । पुलिस का कहना हैं कि प्रर्दशनकारीयों ने पुलिस के उपर पानी के पाउच फेके तब पुलिस ने उनको रोकने का प्रयास किया, जिसमे प्रर्दशनकारी उग्र हो गये और पुलिस पर ही हमला कर दिया । उनको रोकने के दौरान ही कुछ लोगों का चोटे आयी । तो प्रर्दशनकारीयों का कहना है कि एक महिला पुलिस कर्मी ने एक छात्रा का बुरक्का उतार कर फेक दिया और उसके उपर हमला कर दिया । इस मार्च का आयोजन जामिया कोआर्डिनेशन कमेटी ने किया था ।
Delhi: Protest by Jamia Coordination Committee continues near Holy Family Hospital. They had called a protest march against CAA,NRC&NPR, from Jamia to Parliament, but were stopped by security forces near the Hospital in Okhla.Police is requesting them to return to Gate 7 of Jamia pic.twitter.com/zRwYR0bjCe
— ANI (@ANI) February 10, 2020
Advertisement
ये घटना उस समय घटी जब प्रर्दशनकारी ओखला के होली फैमिली अस्पताल के सामने से गुजर रहे थे । उसी समय दोनों पक्ष आमने सामने आ गये । इस दौरान पुलिस ने प्रर्दशनकारीयों को वापस भेजने के लिए लाठी चार्ज कर दिया। जिससे मामला और भी बिगड गया और प्रर्दशनकारी पुलिस से ही भीड गये । इस भिडन्त मे कई छात्र घायल भी हो गये। इस घटना के बाद वहाँ पर 200 से अधिक प्रर्दशनकारी अब भी वहाँ डटे हुए हैं। पुलिस ने प्रर्दशनकारीयों को मार्च निकालने के लिए अनुमति नही दी थी इसके बावजुद प्रर्दशनकारी नही माने और संसद भवन के लिए मार्च निकालने लगे, जिसे रोकने का प्रयास पुलिस ने किया तो ओखला मे झडप हो गयी । इससे पहले भी जामिया के छात्र सीएए और एन आर सी के खिलाफ प्रर्दशन कर चुके हैं। और वो भी पिछे हटने को तैयार नहीं हैं। तो इसको लेकर सरकार ने भी अपना रुख साफ कर दिया हैं कि वो भी पिछे नही हटने वाले । कुछ दिनो पहले जामिया मे प्रर्दशन कर रहे प्रर्दशनकारीयों पर एक व्यक्ति ने गोली चला दी थी । जिसमे एक छात्र घायल भी हो गया था । पुलिस ने उस व्यक्ति को पकड भी लिया था । और उसे जेल भी भेज दिया था। दिल्ली मे आये दिन सीएए समर्थक और प्रर्दशनकारी आपस मे भीड जा रहे हैं जो कि पुलिस के लिए समस्या पैदा कर दे रहे हैं।