बलिया: जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बलिया शहर और इसके आसपास के नगरीय स्वरूप वाले इलाके के अलावा नगर क्षेत्र रसड़ा में बन्दी की अवधि को २६ जुलाई से बढाकर 31 जुलाई तक कर दिया है। इसमें आवश्यक सेवाएं व वस्तुओं की आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवा, शांति व्यवस्था से जुड़े कार्मिक व बहुत आवश्यक गतिविधियां ही चालू रहेंगी। अब तक बन्दी की जो व्यवस्था चल रही थी, वह 31 जुलाई तक जारी रहेगी। बैंक खुले रहेंगे.
जिलाधिकारी ने पुलिस महकमे को निर्देश दिया है कि इस दौरान प्रवर्तन कार्य मे तेजी आये। अनावश्यक रूप से बाहर घूमने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें। और इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित कराएं कि सोशल डिस्टेंस का पूरी तरीके से पालन हो। किसी को अगर बहुत ही जरूरी होने पर शहर में कोई निकले, और बाहर निकले भी तो बिना मास्क के न निकले। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि बलिया शहर व रसड़ा में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर यह निर्णय लिया गया है। जो की बहुत ही चिंता की विषय है, इसको कण्ट्रोल करने के लिए ही लॉकडाउन को बढाया गया है, शहर व इसके आसपास कोरोना को रोकने के लिए एस तरह के प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। तथा उन्होंने जनपदवासियों से अपील ये भी की कि इस बन्दी का पालन करें।
आपको बता दें की आज भी जिले में 128 कोरोना पॉजिटिव पाये गये है । बलिया के जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के वावजूद कोरोना है कि डर ही नही रहा है । बलिया में आज भी 128 कोरोना पॉजिटिव पाये गये है । आज के 128 को मिलाने के बाद अब बलिया में अभी तक 713 कोरोना के एक्टिव केस हो गये है ,जबकि अबतक 16 लोगो की मौत भी हो चुकी है ।