अंकिता लोखंडे ने बताया की सुशांत के सुसाइड की खबर का मिलना बहुत ही डरावना था

Ankita Lokhande told that the news of Sushant's suicide was very scary

सुशांत सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने बताया कि जब उन्हें सुशांत के सुसाइड करने की खबर उन्हें मिली तो वे डर गई थीं. यह समाचार उनके लिए बहुत डराने वाली था कि जिन्हें वो इतने करीब से जानती थीं वो इंसान अब इस दुनिया में नहीं रहा. अंकिता लोखंडे का सुशांत पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा की मुझे पूरा भरोसा है की सुशांत डिप्रेशन में नहीं था, उन्होंने कहा कि कुछ उनके साथ बहुत बड़ा हो रहा था जिसे वो किसी से नहीं बता पा रहे थे. सुशांत हमेशा हंसता रहता था. उसने बड़ी से बड़ी चीजों का भी सामना किया है. मुझे ये नहीं समझ आ रहा की जब वो पहले कभी भी डिप्रेशन में नहीं आया तो अब इतने बड़े मुकाम पर पहुंचकर वो क्यों डिप्रेशन में आता. मैं इस बात को नहीं मानती कि वो डिप्रेशन में था. ये एक बहुत बड़ी बात है. अंकिता ने आगे बताया की- एक बहुत पुरानी बात है. किसी ने सुसाइड किया था. हम सभी लोग बात कर रहे थे कि कोई भी कैसे अपनी जान ले सकता है. तभी सुशांत ने मुझे कहा था कि अंकिता मुझे कभी भी सुसाइड का ख्याल आया तो मैं उसे 15 मिनट में बदल दूंगा. मैं सुसाइड करने वाले को रोकूंगा. अंकिता मैं सब ठीक करूंगा. मैं ऐसे ही नहीं जाऊंगा.

Advertisement

अंकिता लोखंडे ने कहा- ‘मैं सुशांत को पिछले कई सालों से और बहुत अच्छे से जानती हूं. मैं जानती हूं वो ऐसा नहीं कर सकता है. जब वो मेरे साथ था तो मैंने उसे हमेशा दूसरे लोगों को चियर करते देखा है. मैं इस बात को नहीं मानती. पिछले चार साल से मैं उसके साथ नहीं थी. लेकिन मैंने उसे सात साल देखा है. वो अपने सपनों, डांस, टैलेंट, एक्टिंग हर चीज को लेकर काफी उत्साही था. वो ऐसा कर ही नहीं सकता.’सुशांत की फैमिली और उसके फैंस और मैं भी ये सच जानना चाहते हैं कि आखीर सुशांत के साथ ऐसा क्या हुआ था. मैं सुशांत सिंह की फैमिली के लिए स्टैंड लेना चाहती हूं. मैं उनपर यकीन करती हूं. मैं मानती हूँ की उनके पास कुछ सबूत होगा तभी उन्होंने इतना बड़ा इल्जाम लगाया है. मैं उन्हें काफी करीब से जानती हूं. मैंने अपनी जिंदगी के साथ साल सुशांत और उसकी फैमिली के साथ शेयर किए है . मैं उसकी बहनों को भी अच्छे से जानती हूं. मुझे मालूम है की इस वक्त उसका परिवार कितना तनाव से गुजर रहा है.

ये भी पढ़े : बिहार के मंत्री महेश्वर हजारी रिया चक्रवर्ती को बताया विष कन्या, कहा- उसे हत्या की सुपारी मिली थी, प्यार के जाल में फंसाकर इस घटना को अंजाम दिया

Advertisement

रिया चक्रवर्ती पर केस फाइल हुआ सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे का एक ट्वीट सामने आया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि, सच ही जीतता है. अंकिता ने बताया की क्यों उन्होंने ये ट्वीट किया था. अंकिता ने कहा- मैंने लिखा था कि सच्चाई ही जीतती है. क्योंकि हम सभी सच जानना चाहते हैं. मेरा उस पोस्ट से यही मतलब था. मैं रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह की रिलेशन पर कोई कमेंट नहीं कर सकती. मैं वहां थी ही नहीं. मैं उनकी दोस्त भी नहीं थी.

ये भी पढ़े : सुशांत सिंह राजपूत के रूममेट सिद्धार्थ पिठानी का आरोप- रेहा चक्रवर्ती के खिलाफ गलत बयान देने के लिए परिवार दबाव बना रहा; फडणवीस ने की सीबीआई जांच की मांग

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में उनके रूम पार्टनर सिद्धार्थ पिठानी ने भी अभिनेता के परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सिद्धार्थ पिठानी , सुशांत के वही दोस्त हैं जो आखिरी समय में उनके घर में रह रहे थे. सिद्धार्थ ने आगे बताया कि वे कोरोना के समय में सुशांत के साथ रह रहे थे. उनकी मुलाकात सुशांत सिंह राजपूत से 13 जून रात 1 बजे हुई थी. सुशांत अपनी पूर्व मैनेजर दिशा के सुसाइड को लेकर परेशान थे क्योंकि उनका नाम इस मामले में दिशा संग जोड़ा जा रहा था और उनपर ब्लाइंड आइटम लिखे जा रहे थे.

उन्होंने IO को ई-मेल के जरिए इस बारे में बताया है. कि उन पर रिया चक्रवर्ती के खिलाफ गलत बयान देने को लेकर सुशांत के परिवार की तरफ से दबाव बनाया जा रहा है, जबकि वह इन इस बारे में कुछ भी नहीं जानते। आपको बता दे की सुशांत ने जब सुसाइड किया था, उस दौरान सिद्धार्थ पिठानी उनके साथ ही रहते थे। सिद्धार्थ के मुताबिक, सुशांत के परिवार ने उनसे 15 करोड़ रुपये के बारे में पूछा, जिसके बारे में उन्हें नहीं पता इसलिए उन्होंने परिवार को जानकारी देने से मना कर दिया. सिद्धार्थ ने भेजे गए ईमेल में लिखा है की 22 जुलाई को मेरे पास सुशांत के परिवार से ओपी सिंह, मीतू सिंह तथा एक अनजान नंबर से कॉन्फ्रेंस कॉल भी आया था। एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती जब सुशांत के साथ मॉन्ट ब्लांक अपार्टमेंट में रह रही थीं तो उनके खर्चों के बारे में भी पूछा गया।

ये भी पढ़े : महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर बरसीं कंगना रनौत, लिखा- दुनिया के सबसे अच्छे मुख्यमंत्री लोगों से सबूत मांग रहे हैं

Advertisement

Share
DBAdmin

DBAdmin

Leave a Reply