चेन्नई: मशहूर फिल्म अभिनेता कमल हासन ने गुरुवार को वरिष्ठ पत्रकार-सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि बंदूक से गोली मारकर किसी को भी चुप कर देना बहस का कोई हल नहीं है. कमल हासन ने ट्विटर पर लिखा, “बंदूक से मुंह बंद कर बहस में जीतना सबसे ख़राब जीत है. गौरी लंकेश के निधन से दुखी सभी लोगों के साथ मेरी संवेदना.”
मंगलवार की रात को पत्रकार गौरी लंकेश के बेंगलुरु स्थित घर पर अज्ञात हमलावरों द्वारा उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. शबाना आजमी, जावेद अख्तर और शेखर कपूर जैसी बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों ने काफी जोरदार तरीके से इस हमले की निंदा की है. हालांकि, ट्विटर पर दक्षिणपंथी राजनीति के कुछ समर्थकों ने कन्नड़ पत्रकार (गौरी लंकेश) की हत्या का एक तरह से काफी समर्थन करते हुए इसे सही भी करार दिया. उनका यह कहना है कि वह इसी लायक थीं. वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश को बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई भी दी गई.