नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और बेहतरीन कलाकारों में शुमार किए जाने वाले अभिनेता अनुपम खेर को पुणे स्थिति भारतीय फिल्म एवं टेलिविज़न संस्थान (FTII) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है. आपको बता दें की इससे पहले टीवी कलाकार गजेंद्र चौहान FTII के अध्यक्ष थे, अभी हाल ही में गजेंद्र चौहान अक 2 साल का कार्यकाल समाप्त हो चुका था,
हालाँकि सबसे दिलचस्प बात यह रही कि मोदी सरकार बनने के बाद इस प्रतिष्ठित संस्थान का अध्यक्ष गजेंद्र चौहान को बनाया गया था, हालांकि उनका दौर FTII के इतिहास में बेहद विवादों में रहा था. जिसके चलते वहां कई महीने तक छात्रों ने आंदोलन किया. सबसे बड़ी बात की वहां के छात्रों ने चौहान की नियुक्ति का बहुत ही जमकर विरोध किया था. लेकिन इस विरोध के बावजूद भी उनकी नियुक्ति को रद्द नहीं किया गया था. बल्कि नतीजा ये रहा की चौहान कई महीनो तक अपना कार्यभार ग्रहण नहीं कर पाए.
आपको बता दें की अपने फिल्म करियर की शुरुआत साल 1982 में फिल्म ‘आगमन’ से की थी, अनुपम खेर अभिनेत्री किरन खेर के पति हैं. साल 2004 में भारत सर्कार ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानीत किया था. और 2016 में उन्हें भारत सरकार ने पद्म भूषण का भी सम्मान दिया.
62 वर्षीय महान फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने अभी तक 500 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं और वे थिएटर में भी काफी सक्रिय रह चुके हैं. इसके पहले अनुपम खेर सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन(सीबीएफसी) और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) के भी चेयरमैन रह चुके हैं.
फिल्मकार मधुर भंडारकर, फिल्म निर्माता प्रीतीश नंदी, एक्टर नसीरुद्दीन शाह, जया बच्चन, शबाना आजमी ने ट्वीट कर अनुपम खेर को FTII का नया अध्यक्ष चुने जाने पे बधाई दी है.
Congratulations @AnupamPkher Sahab for taking over as the #Chairman of FTII. Thank U @smritiirani ji for this great decision.
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) October 11, 2017
Many congratulations to @AnupamPkher, new FTII chairman. Fine choice.
— Minhaz Merchant (@MinhazMerchant) October 11, 2017
Heartiest congratulations to @Anupamkher sir for being appointed as the Chairman of FTII 🙏
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) October 11, 2017
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर की पत्नी तथा बीजेपी सांसद किरण खेर ने कहा है कि FTII के चेयरमैन का काम बेहद ही चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन उनके पति को छात्रों के साथ काम करना बेहद पसंद आता है. इसके साथ कहा कि वो एक महान टीचर भी हैं.