आज भारत और आस्ट्रेलिया दोनों के लिए करो या मरो वाला मैच हो रहा है क्यों कि अभी तक दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच जीत कर 3 मैचों वाली इस श्रृंखला मे बराबरी पर हैं। और जो भी टीम आज ये मैच जितेगी वही टीम इस सिरीज की विजेता होगी। इसलिए ये मैच दोनो ही टीमों के लिए करो या मरो का मैच होने वाला है।
बेंगलुरु मे खेले जा रहे आज के मैच मे आस्ट्रेलिया ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । आस्ट्रेलिया की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए डेविड वारनर और एरान फिंच आये पर दोनो ही बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाये। डेविड वारनर मात्र 7 गेदों पर 3 रन बना कर पवेलियन की तरफ लौट गये। तो फिंच 26 गेदों पर 19 रन बनाकर पवेलियन की तरफ लौट गये। इसके बाद आस्ट्रेलियाई पारी को सम्भालते हुए स्टीवन स्मीथ ने 132 गेदों पर 14 चौकों और 1 छक्के की मदद से शानदार 131 रनों की पारी खेली और आस्ट्रेलिया की टीम को एक सम्मान जनक स्तर पर ले कर आए । इसके बाद मार्सन लाबुशेन ने 64 गेदों पर 54 रन की पारी खेली । इसके बाद तो लाइन सी लग गयी और बल्लेबाज आते और जाते हुए दिखाई देने लगे। इसमे स्टार्क 0 पर एलेक्स कैरी 35 रन पर, टरनर 4 रन बनाकर तो एडम जम्पा 1 रन बनाकर आउट हो कर पवेलियन की तरफ लौट गये । इस प्रकार आस्ट्रेलिया ने कुल 50 ओवर मे 9 विकेट के नुकसान पर 286 रन ही बना पायी ।
#TeamIndia need 287 runs to win the 3rd ODI and the series.
AdvertisementThoughts?#INDvAUS pic.twitter.com/fv8JaVCJct
— BCCI (@BCCI) January 19, 2020
- स्टीवन स्मीथ ने शानदार शतक बनाया
- रोहित शर्मा ने एकदिवसीय इंटरनेशनल मैच मे 9000 रन पुरे किये
- वनडे इंटरनेशनल मैच मे सबसे तेज 9000 रन बनाने का रिकार्ड विराट कोहली के नाम
भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने शानदार गेदबाजी करते हुए 10 ओवर मे 63 रन देकर 4 विकेट लिए,
Shami comes back with two wickets in an over. Dismisses Smith and Cummins.
Live – https://t.co/VThwmeOEBJ #INDvAUS pic.twitter.com/DwFS1Insyv
— BCCI (@BCCI) January 19, 2020
तो रविन्द्र जडेजा ने 10 ओवर मे 44 रन देकर 2 विकेट लिए ,इसके बाद नवदीप सैनी और कुलदीप यादव ने 10-10 ओवर मे 65 रन और 62 रन देकर 1-1 विकेट लिया । जसप्रीत बुमराह 10 ओवर मे 38 रन देकर कोई भी विकेट हासिल नही कर पाये।
That mix-up 😨
That run-out 👌👏 #TeamIndia #INDvAUS @Paytm
Full video here 👉👉 https://t.co/RPTlCE5wB0 pic.twitter.com/sMiC6RoWAK— BCCI (@BCCI) January 19, 2020
भारत की तरफ से बल्लेबाजी की शुरुआत रोहित शर्मा और के एल राहुल ने किया । रोहित शर्मा ने शानदार प्रर्दशन करते हुए 128 गेदों पर 119 रन की शानदार पारी खेली तो के एल राहुल कुछ खास नही कर पाये और मात्र 27 गेदों पर 19 रन बनाकर पवेलियन की तरफ लौट गये । इसके बाद पारी को सम्भालते हुए विराट कोहली ने 91 गेदो पर 89 रन की पारी खेली । तो श्रेयस अय्यर ने 35 गेदों पर 44 रन बना कर नाबाद रहे इनके साथ मनीष पाण्डेय ने नाबाद 8 रन बना कर मैच को भारत के पाले मे करने मे कामयाब रहे । इस तरह भारत ने 47.3 ओवर मे ही 3 विकेट के नुकसान पर 289 रन बना कर आस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा दिया ।
INDIA WIN
A clinical performance by #TeamIndia as they win by 7 wickets and clinch the series 2-1.#INDvAUS pic.twitter.com/LnhgbjdDI8
— BCCI (@BCCI) January 19, 2020
इसके साथ ही भारत ने इस श्रृंखला को 2-1 से अपने नाम कर लिया।
🇮🇳🇮🇳#TeamIndia 💙 pic.twitter.com/IQmm5Vrf8I
— BCCI (@BCCI) January 19, 2020