इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है। न्यूजीलैंड में भारत को 5 टी-20 मैच , 3 एकदिवसीय मैच, और 2 टेस्ट मैच की श्रृंखला खेली जानी हैं। ये दौरा 24 जनवरी से शुरु होकर 4 मार्च तक चलेगा इस प्रकिया मे पहला टी-20 मैच आज 24 जनवरी 2020 को आकलैंड मे खेला जायेगा तो दूसरा टी-20 मैच 26 जनवरी 2020 को , तीसरा टी-20 मैच 29 जनवरी 2020 को , चौथा टी-20 मैच 31 जनवरी 2020 को , और अन्तिम और पाँचवा टी-20 मैच 2 फरवरी 2020 को खेला जायेगा। वही एकदिवसीय मैच क्रमशः 5 फरवरी 2020 को, 8 फरवरी 2020 को, और 11 फरवरी 2020 को खेला जाना तय है। और टेस्ट मैच सबसे अन्त मे 21 फरवरी को और 29 फरवरी को खेला जाना तय किया गया है।
The two captains all smiles as they pose with the trophy ahead of the 5-match T20I series #NZvIND pic.twitter.com/TRGAAZ8nl1
— BCCI (@BCCI) January 23, 2020
Advertisement
T-20 मैच के लिए भारतीय टीम – विराट कोहली (कप्तान) , रोहित शर्मा , के एल राहुल, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत , श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, रवीन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी, यजुवेन्द्र चहल , जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी,शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर
न्यूजीलैंड टीम – केन विलियमसन ( कप्तान ) , मार्टिन गप्टिल , रोस टेलर , कोलिन मुनरो , स्काट केजेलेजियन , कोलिन डे ग्रांडहोम , टाम ब्रूस , डेरिल मिचेल , मिचेल सेटनेर , टीम सीफर्ट , हामिश बेनेट , ईश सोढी ,टिम साउदी , ब्लेयर टिकनेर
T-20 मैच श्रृंखला
पहला मैच – 24 जनवरी 2020 , आकलैंड
दूसरा मैच – 26 जनवरी 2020 , आकलैंड
तीसरा मैच – 29 जनवरी 2020 , हैमिलटन
चौथा मैच – 31 जनवरी 2020 , वेलिंगटन
पाँचवा मैच – 2 फरवरी 2020 , माउन्ट माउंगानुई
ODI मैच श्रृंखला
पहला मैच – 5 फरवरी 2020 , हैमिलटन
दूसरा मैच – 8 फरवरी 2020 , आकलैंड
तीसरा मैच – 11 फरवरी 2020 , माउन्ट माउंगानुई
टेस्ट मैच श्रृंखला
पहला मैच – 21 फरवरी 2020 , वेलिंगटन
दूसरा मैच – 29 फरवरी 2020 , क्राइस्टचर्च
मौसम ने बढायी है बेचैनी
जब आज आकलैंड मे पहला टी 20 मैच होने वाला है तो इस समय वहाँ पर मौसम ने सभी दर्शको की बैचेनी बढा दी है। तेज हवा के चलने से पहला मैदान पर बल्लेबाजों के लिए समस्या का सामना करना पड सकता है। लेकिन वर्षा के आसार नहीं है। लेकिन मौसम के नमी रहने के आसार बताये गये है और तापमान 17 से 25 डिग्री रहने का अनुमान है।