भारत और न्यूजीलैड के बीच आज टी 20 श्रृंखला का दूसरा मैच आकलैंड के ईडेन पार्क मे खेला जा रहा है । आज न्यूजीलैंड ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया ।
New Zealand have won the toss and they will bat first in the 2nd T20I.#NZvIND pic.twitter.com/bd8Xnn6fgU
— BCCI (@BCCI) January 26, 2020
Advertisement
न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी की शुरुआत करने के लिए मार्टिन गुप्टिल के साथ कोलिन मुनरो आये ।
Big wicket!
Guptill looks to go down the ground again, but gets this one off the toe as it flies straight to Kohli at mid-off who takes a smart catch.
Live – https://t.co/q1SS955DVL #NZvIND pic.twitter.com/QGhPsrPs4C
— BCCI (@BCCI) January 26, 2020
पारी की अच्छी शुरुआत करते हुए मार्टिन ने 20 गेदों मे 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से 33 रन बना कर पवेलियन की तरफ लौट गए। मुनरो 25 गेदों पर 1 छक्के और 2 चौकों की मदद से 26 रन बना कर शिवम दुबे के ओवर मे विराट को कैच दे बैठे और पवेलियन को लौट गये। मुनरो का विकेट 9 वे ओवर मे गिरा जब टीम का स्कोर 68 रन पर था। इसके बाद पारी को सम्भालने के लिए कोलिन डी ग्रंडहोमे आए जो कि 5 गेदो पर 3 रन बना कर लौट गये । इसके बाद टेलर ने पारी को सम्भालने का प्रयास करने के लिए आए उनके आते ही केन विलियमसंन 20 गेदों पर 14 रन बना कर पवेलियन की तरफ लौट गए। इसके बाद पारी को सम्भालने के लिए टिम सिफर्ट आये । टिम ने नाबाद रहते हुए 26 गेदों पर 33 रन की पारी खेली तो टेलर ने 24 गेदों मे 18 रन बना कर पवेलियन की ओर लौट गये । इस तरह से 20 ओवर के खेल समाप्त होने पर न्यूजीलैंड ने 5 विकेट खो कर 132 रन ही बना पायी।
India restrict New Zealand to 132/5. They conceded only 23 runs in the last four overs 👏
Scorecard: https://t.co/0NMQyAyeAC#NZvIND pic.twitter.com/S3fRlACfOZ
— ICC (@ICC) January 26, 2020
भारत की तरफ से गेदबाजी करते हुए रवीन्द्र जाडेजा ने 4 ओवर मे 18 रन देकर 2 विकेट लेने मे कामयाब रहे। तो शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे ने 1-1 विकेट झटके । शमी और यजुवेन्द्र चहल को एक भी सफलता हाथ नही लगी।
भारतीय टीम – विराट कोहली ( कप्तान) , रोहित शर्मा , शिवम दुबे , जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी , शार्दुल ठाकुर , रवीन्द्र जाडेजा , यजुवेन्द्र चहल ,लोकेश राहुल , श्रेयस अय्यर , मनीष पाण्डेय
न्यूजीलैंड टीम – मार्टिन गुप्टिल , कोलिन मुनरो , केन विलियमसंन ( कप्तान ) , कोलिन डी ग्रंडहोमे , रोज टेलर , टीम सिफर्ट , मिचेल सेटेनर , वेलिर टिकनर , टीम शोथे , ईश सोढी , हामिश बेनेट
Huge wicket for New Zealand.
Tim Southee has dismissed Virat Kohli for just 11 😮 #NZvIND pic.twitter.com/6pMUBF5qQj
— ICC (@ICC) January 26, 2020
भारत की तरफ से बल्लेबाजी की शुरुआत रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने की । रोहित आज भी कुछ कर नही पाये और मात्र 6 गेदों पर 8 रन बना कर पवेलियन को लौट गये। पारी को सम्भालने के लिए विराट कोहली आए और वो भी मात्र 12 गेदों पर 11 रन बना कर लौट गए।
After 11 overs, New Zealand are 76/3.
Live – https://t.co/q1SS955DVL #NZvIND pic.twitter.com/WYXNgbwFWy
— BCCI (@BCCI) January 26, 2020
इसके बाद पारी को सम्भालते हुए श्रेयस अय्यर और लोकेश राहुल ने शानदार नाबाद पारी खेलते हुए 50 गेदों पर 57 रन बनाये तो इनका साथ देते हुए अय्यर ने भी शानदार पारी खेलते हुए 33 गेदों पर 3 छक्कों तथा 1 चौके की मदद से 44 रन बनाये और सोढी को अपना विकेट दे बैठे। इसके बाद शिवम दुबे आय़े और नाबाद रहते हुए 4 गेदों पर 8 रन बना कर भारत को 135 के स्कोर पर पहुचा दिया और टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी। इस मैच की जीत के साथ ही भारत 5 मैच की श्रृंखला मे 2-0 से आगे हो गया