Jio Vs Airtel:रिलायंस Jio को टक्कर देने के लिए Airtel ने उतारा 199 रुपये का नया प्लान

airtel

airtel

Advertisement

नई दिल्लीः रिलायंस Jio को टक्कर देने के लिए देश की सबसे बड़ी टेलीकाम कंपनी Airtel ने 199 रुपये का नया प्लान मार्केट में उतारा है. Airtel के इस 199 रुपये के प्लान में यूजर्स को 1 जीबी का इन्टरनेट डाटा, अनलिमिटेड कालिंग और 300 SMS दे रहा है. इसके प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी. कुछ दिन पहले ही जिओ ने भी अपना 149 रुपये का प्लान अपडेट किया है.

आपको बता दें की कुछ दिन पहले ही जिओ ने अपने 149 रुपये के प्लान में कुछ चेंज किया है, अब इस 149 रुपये वाले प्लान में अपने कस्टमर्स को पहले 2 जीबी इन्टरनेट डेटा के जगह अब अनलिमिटेड डाटा दे रहा है, 2 जीबी का डाटा ख़त्म होने के बाद भी यूजर्स इन्टरनेट एक्सेस कर सकेंगे लेकिन 2 जीबी 4जी डाटा एक्सेस करने के बाद जो डाटा मिलेगा उसकी स्पीड थोड़ी स्लो होगी. जबकि जिओ के 19 रुपये और 49 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा के साथ नहीं आते है. 19 रुपये वाला प्लान 200 MB डाटा के साथ और 49 रूपये वाला प्लान 600 MB इन्टरनेट डाटा के साथ आता है.

Advertisement

इसके अलावा थोडा ज्यादा डाटा इस्तेमाल करने वाले कस्टमर्स को कंपनी ने 99 रुपये का प्लान लाया है. इसमे कस्टमर्स को प्रतिदिन 4 जीबी 3G/4G डेटा मिलेगा इसकी वैलिडिटी 28 दिन की होगी, जिओ को कड़ी टक्कर देने के एयरटेल एक के बाद एक नए प्लान मार्किट में ला रहा है.

कुछ समय पहले ही Airtel ने अपनी VoLTE सेवा को लांच किया है, आपको बता दें की जिओ के बाद Airtel दूसरी टेलिकॉम कंपनी बन गयी है जो ग्राहकों को वॉयस ओवर एलटीई की सुविधा दे रही है. फ़िलहाल अभी और कोई टेलिकॉम कंपनी VoLTE की सर्विस नहीं दे रही है. जिओ ने सबसे तेज़ से सब्सक्राइबर बनाने वाली टेलिकॉम कंपनी बन गयी है. यह कंपनी पिछले साल 2016 से शुरुवात की है.

 

Advertisement

Share
DBAdmin

DBAdmin

Leave a Reply