अमेरिका-ईरान में जंग हुई तो भारत पर कितना बुरा असर होगा?

trump-modi-husain

आज अमेरिका के एक कदम कि वजह से पुरा विश्व युद्ध के मुहाने पर खडा हैं जैसा कि विगत 3 जनवरी 2020 कि रात में जब ईरानी मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या एक अमेरिकी हवाई हमले मे कर दी गई जो कि ईरान के कुद्स फोर्स के प्रमुख थे इनकी हत्या उस समय की गयी जब वे ईराक के बगदाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से निकल रहे थे उसी समय़ अमेरिकी ड्रोन से उन पर एक के बाद एक मिसाईल दागे गये इस हमले मे कासिम सुलेमानी के साथ-साथ ईरान के एक और सैन्य अधिकारी के मारे जाने का भी सामाचार हैं अमेरिका का कहना है कि विगत दिनों मे हुय़े अमेरिकी दुतावासों पर हमलें में कासिम सुलेमानी का ही हाथ था अमेरिका ने पहले से ही कासिम सुलेमानी को आंतकवादी घोषित कर रखा था मेजर सुलेमानी को ईरान के सैन्य कमान्डर के साथ साथ अब उनको एक बडे नेता के तौर पर भी देखा जाने लगा था उनका प्रभाव ईरान के साथ साथ उसके पडोसी देशों पर भी देखा जा सकता था आई एस आई एस के प्रभाव को भी कम करने में मेजर सुलेमानी ने ईराक में भी काम किया था जिससे उनको ईराक में भी काफी पसन्द किया जाने लगा था सुलेमानी की बढती लोकप्रियता और उसके खाडी के देशों में काफी अच्छी पकड से अमेरिका उनसे लगातार नाराज चल रहा था अमेरिका पिछले कई सालों से मेजर सुलेमानी को मारने के लिए काम कर था लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी मेजर सुलेमानी ईरान के लिए देश के बाहर किये जाने वाले सैन्य कार्यवाही की भी कमान सम्भालते थे ।

Advertisement

विश्व युद्ध होगा तो भारत का क्या होगा ?

यदि इस समय ईरान और अमेरिका के बीच अगर युद्ध होता है तो ये पुरे विश्व के लिए समस्या को खडी कर देगा युद्ध कि स्थिति मे भारत के साथ साथ अन्य देश जो अभी तेल के मामले आत्मनिर्भर नहीं है उनको बहुत बडी समस्या का सामना करना पड सकता है । ईनध के साथ साथ अन्य चिजों के दाम में भी काफी बढोतरी देखने को मिल सकती है । इससे विश्व के बाजार में अस्थिरता का माहावल बन जायेगा इस कारण से पुरे विश्व की अर्थव्यवस्था चरमारा जायेगी । इस स्थिती मे कोई भी देश अछुता नही रहने वाला है । य़े जो स्थिती बनी है ये पुरे विनाश के कगार पर खडा करने वाला है।

Advertisement
Advertisement

Share
DBAdmin

DBAdmin

Leave a Reply