Advertisement

बिहार पुलिस मुंबई में जाकर कर रही है सुशांत मर्डर केस की जांच, पटना SP ने किया बड़ा खुलासा

बॉलीवुड के गलियारे में सुशांत के आत्महत्या करने से काफी बातें हो रही हैं है. इनमें काफी हस्तियां हैं जो कहीं ना कहीं इसमैं आत्महत्या के पीछे उनका हाथ है. सुशांत की आत्महत्या को लगभग एक महीना हो चुका है. हाल में सुशांत सिंह के पिता केके सिंह ने पटना थाने में सुशांत की गर्लफ्रेंड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR की है और उन पर काफी सारे आरोप लगाए हैं.  बिहार SP विनय तिवारी का कहना है पुलिस इस केस की बारीकी से जांच कर रही है.

Advertisement

बिहार पुलिस SP विनय तिवारी का कहना है कि इस केस  के लिए  एक टीम गठित की गई है और वह इस केस पर पूरा ध्यान दे रही है साथ में  आई जी खुद इस केस की जांच अपनी निगरानी में करा रहे हैं. सुशांत राजपूत मर्डर केस के लिए बिहार पुलिस मुंबई पहुंच कर जांच कर रही है और इस अपराधिक मामले की जांच के लिए सुशांत के बैंक अकाउंट की जांच करा रहे हैं. 

सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों में से यह है कि सुशांत के अकाSushant Singh Rajput Sucide Case

Advertisement

उंट में करीब  ₹17 करोड रुपए थे. जो रिया से मिलने के बाद उनके अकाउंट से ल ₹15 करोड़ निकाले गए और यह सारी रकम 1 साल के अंदर ही निकाली गई. सुशांत के पिता यह जानना चाहते हैं कि वह पैसे किस खाते में गए और उस खाता धारक की जांच पड़ताल की जाए कि वह रकम वह उसे क्यों दी गई साथ ही वहां मुंबई में रह रही सुशांत की बहन  से भी स्टेटमेंट लिया जाएगा.

सुशांत पिता के अनुसार  उसको के परिवार वालों से दूर कर रही थी  उसकी गर्लफ्रेंड  और उनसे बात नहीं करने दे रहे थी.  सुशांत को मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा था साथी उसकी बात ना मानने पर उसे धमकी भी दी जा रही थी कैरियर खत्म करने के लिए. लगाए हुए आरोपों  को ध्यान में रखते हुए बिहार पुलिस ने आईपीसी धारा के तहत 341, 342, 380, 406, 420, 306  दर्ज किया  है .  रिया चक्रवर्ती सुशांत की आत्महत्या से पहले सुशांत के साथ ही रहती थी.  वह कुछ ही दिन पहले वहां से गई थी और साथ में  बताया जाता है कि जो पैसे और गहने भी साथ लेकर चली गई थी. उनके जाने की कुछ ही दिनों बाद सुशांत ने यह कदम उठाया. अब बिहार पुलिस मुंबई पहुंच कर इसकी जांच कर रही है.  पुलिस का मानना है कि तैयार चक्रवर्ती का इसमें अहम भूमिका है

Advertisement