डेटा स्पीड के टेस्ट में Jio ने बाजी मारी, एयरटेल अभी दूसरे नंबर पर

jio

jio

Advertisement

नई दिल्लीः जुलाई के महीने में दूरसंचार कंपनियों के 4जी डेटा की स्पीड के मामले में रिलायंस जियो 18.33 एमबीपीएस की औसत स्पीड के साथ पुनः अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से बहुत आगे रही. दूरसंचार नियामक ट्राई के आंकड़ों के अनुसार जुलाई में रिलायंस जियो इन्फोकाम की औसत 4जी स्पीड मामूली सी कम हुई लेकिन फिर भी यह प्रतिद्वंद्वी कम्पनियों वोडाफोन की डेटा स्पीड की तुलना में दो गुना रही. इसके अनुसार महीने में जियो नेटवर्क पर औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 18.65 एमबीपीएस रही.

ट्राई के परिणामों के अनुसार इस दौरान वोडाफोन के 4जी नेटवर्क की औसत डाउनलोड स्पीड 9.32 एमबीपीएस, भारती एयरटेल के नेटवर्क की 9.26 एमबीपीएस तथा आइडिया सेल्यूलर के नेटवर्क पर औसतम स्पीड 8.83 एमबीपीएस रही. उल्लेखनीय है कि नियामक अपने मायस्पीड एप के जरिए स्पीड का आकलन करता है. लागातर बीते पिछले आठ महीने से स्पीड के मामले में रिलायंस जियो सबसे आगे बनी हुई है.

Advertisement

वहीं इसी दौरान 3जी नेटवर्क पर वोडाफोन की स्पीड सबसे अधिक आंकी गई है. उसके नेटवर्क पर औसत डाउनलोड स्पीड 4.31 एमबीपीएस रही. इसी तरह के नेटवर्क पर एयरटेल की स्पीड 3.85 एमबीपीएस, आइडिया की 2.76 एमबीपीएस, एयरसेल की 2.35 एमबीपीएस व बीएसएनएल की औसत स्पीड 1.9 एमबीपीएस आंकी गई.

Advertisement

Share
DBAdmin

DBAdmin

Leave a Reply