नई दिल्ली: आज शाम मंगलवार को सरकार के वित्मंत्रालय की तरफ से जारी किये गए एक बयान में परिवहन ईंधन -पेट्रोल और डीजल के उत्पाद शुल्क दो रूपये पर लीटर की कमी का एलान बताया गया.भारतीय सरकार ने पेट्रोल-डीजल के उत्पाद शुल्क में कमी करने का फैसला सुनाया. यह नया नियम कल बुधवार 4 अक्टूबर से लागु होगा. इससे आप लोगो को थोड़ी राहत मिलेगी यह फैसला आम लोगो के हितो को ध्यान में रखते हुए इंटरनेशनल मार्किट में कच्चे तेल के दाम में बढती हुई कीमतों के बाद यह कदम उठाया है.
दिल्ली में हुई इतनी बढ़ोतरी
आपको बता दें की दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और कई राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सीएनजी, पीएनजी के दाम बढ़ गये हैं. मिली जानकरी के मुताबिक इंद्रप्रस्थ गैस लि. ने सीनजी और घरेलु पाइप लाइन गैस के दामो में बढ़ोतरी कर दी है.कंपनी ने ये फैसला बुधवार 4 अक्टूबर रात से लागू होने की घोषणा की है.
इसके बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 95 पैसे प्रति किलो तथा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी कीमतों में 1.26 रुपये प्रति किलो का इजाफा होगा. आपको बता दे की सीएनजी में वृद्धि के बाद अब दिल्ली में उपभोक्ता मूल्य 39.71 रुपये किलो हो गया है और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में यह 49.20 रुपये प्रति किलो हो जायेगा. यह कीमते मध्य रात्रि से लागु हो जाएगी.