Unlock-3 : गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन, नाइट कर्फ्यू खत्म-जिम खोलने की इजाजत

Unlock-3

अनलॉक-3 की गाइडलाइन की बड़ी बातें
> 5 अगस्त से जिम खोलने को मंजूरी
> 1 अगस्त से हटेगा नाईट कर्फ्यू
> स्विमिंग पूल नहीं खुलेंगे
> मेट्रो सेवा फिलहाल बंद
> सोशल डिस्टेंसिंग के साथ होगा 15 अगस्त का समारोह
> 31 अगस्त तक स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे

Advertisement

आज केंद्र सरकार ने अनलॉक-3 की गाइडलाइंस जारी कर दी है. गृह मंत्रालय की ओर जारी दिशा-निर्देश में 5 अगस्त से जिम खोलने की इजाजत दी गई है. और 31 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, साथ ही सरकार ने नाइट कर्फ्यू को भी हटा दिया है. मेट्रो, रेल और सिनेमाघर पर पाबंदी जारी रहेगी.

इसके साथ सरकार ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के सभी कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किए जाएंगे. इसके अलावा अन्य स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा, जैसे, मास्क पहनना. गृह मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ विस्तार से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है कि स्कूल, कॉलेज तथा कोचिंग संस्थान भी 31 अगस्त तक बंद रहेंगे.

Advertisement

गाइडलाइंस में वंदे भारत मिशन के तहत कुछ सीमित संख्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा की भी इजाजत दी गई है. इसके लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर सरकार बाद में फैसला लेगी. और इसके साथ ही ये भी बतया गया है की मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल पे पाबंदी जारी रहेगी. इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक लॉकडाउन जारी रहेगा. सरकार की ओर से जो भी छूट दी गई है वो कंटेनमेंट जोन से बाहर के लिए है.

इस नई गाइडलाइन्स के साथ 1 अगस्त से अनलॉक-3 लागू हो जाएगा. गृह मंत्रालय ने बताया कि आज जारी किए गए नए दिशानिर्देश, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से मिले फीडबैक पर आधारित हैं. इस से संबंधित मंत्रालयों और विभागों के साथ व्यापक विचार-विमर्श किया गया है.

गृह मंत्रालय की जारी गाइडलाइंस में 65 साल से ज्यादा उम्र, बीमारियों से जूझ रहे लोगों, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से सभी कम उम्र के बच्चों को घर में रहने की ही सलाह दी गई है. और सभी लोगो को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना पहले की तरह अनिवार्य रहेगा. अभी भी शादी-समारोह में 50 से ज्यादा लोगों की इजाजत नहीं होगी. अंतिम संस्कार में 20 लोगों से ज्यादा के शामिल होने पर रोक जारी रहेगी.

Advertisement

Share
DBAdmin

DBAdmin

Leave a Reply