दिल्ली मे होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए चुनावी शोर आज शाम यानी 6 फरवरी को समाप्त हो गया ।
कृष्णा नगर विधान सभा की जनता ने भारत के टुकड़े करने के नारे लगाने वाले और शाहीन बाग का समर्थन करने वालों को सबक सिखाने का मन बना लिया है। pic.twitter.com/5JtJzUL68d
— Amit Shah (@AmitShah) February 5, 2020
Advertisement
दिल्ली मे विधान सभा चुनाव एक चरण मे 8 फरवरी को होने वाला है। इस चुनाव मे भाजपा के लिए अपने पिछले रिकार्ड को सुधारने का मौका हैं
Immense support for BJP across Delhi.
Have a look at these pictures from the roadshow in Seemapuri assembly constituency. pic.twitter.com/IZzS4EmFSt
— Amit Shah (@AmitShah) February 6, 2020
तो कांग्रेस के लिए ये कुछ पाने का और आम आदमी पार्टी के लिए अपनी साख को बचाने का मौका हैं ।
अगर पिछले रिकार्ड को देखा जाये तो कांग्रेस के पास कुछ खोने के लिए नहीं हैं मतलब पिछली बार कांग्रेस को एक भी सीट नही मिली थी तो उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है लेकिन पाने के लिए बहुत कुछ है । भाजपा की बात करे तो उनके पास पिछली बार मात्र 3 सीटे थी तो अबकी बार पाने के लिए बहुत कुछ है ।
भाजपा के समर्थन में दिल्ली की सड़कों पर उतरा जनसैलाब।
देश बदला, अब दिल्ली बदलो। #BJP45PlusInDelhi pic.twitter.com/0eEfqL2Lk9
— BJP (@BJP4India) February 6, 2020
और सबसे अंत मे बात करते हैं आम आदमी पार्टी की तो उनके लिए अपनी साख को बनाये रखना बहुत ही चुनौती पूर्ण हैं और अपने पिछले रिकार्ड जो बहुत ही शानदार था को दोहराना इतना भी आसान नही होगा क्योकि पिछली बार आम आदमी पार्टी को 70 मे से 67 सीटे मिली थी।
• दिल्ली मे एक ही चरण में मतदान 8 फरवरी को होगा
• मदगणना 11 फरवरी को होगी
दिल्ली चुनाव मे शाहीन बाग का कितना असर होगा ये तो आने वाला समय ही बतायेगा लेकिन इस बार जिस तरह से नेताओं के बिगडे बोल चुनावी जन सभाओं मे देखने को मिले ये सही नही था। इसको लेकर जगह जगह पर चुनाव आयोग का चाबुक चला। फिर भी किसी भी नेता पर इसका प्रभाव नहीं दिखा ।
केंद्रीय गृह मंत्री श्री @AmitShah के दिलशाद गार्डन में हुए रोड शो को मिला अपार जनसमर्थन…#BJPWinningDelhi #दिल्ली_में_कमल_खिल_रहा_है pic.twitter.com/PJF0ri86Fy
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 6, 2020
आम आदमी पार्टी से भाजपा मे आये कपिल मिश्रा को चुनाव आयोग ने दो दिन के लिए चुनाव प्रचार से रोक दिया, फिर भी उनके ऊपर किसी भी प्रकार का प्रभाव देखने को नही मिला और वो उसी प्रकार से बयान देते रहे।
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के हरि नगर में हुए रोड शो में उमड़ी दिल्ली की जनता…@TajinderBagga #दिल्ली_में_कमल_खिल_रहा_है pic.twitter.com/YWZQfZxblc
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 6, 2020
जिस तरह से केन्द्रीय मंत्री का बयान आया वो भी बहुत ही शर्मनाक था । इस तरह के बयान से समाज मे एक अलग मैसेज जाता है जिससे युवा को गलत संदेश मिलता हैं। जामिया की घटना हो या शाहीन बाग की घटना हो दोनों घटनाओं के लिए देखा जाये तो कही ना कही नेता भी इसके लिए जिम्मेदार है । शाहीन बाग मे गोली कांड हो या फिर जामिया मे गोली कांड हो दोनों ही समाज के लिए घातक हैं और इस प्रकार कि घटना पर यदि कडी कार्यवाही नही होती है तो दोषियों का मनोबल और बढ जायेगा और ये समाज के लिए बहुत ही घातक सिद्ध होगा।