आज यानी 8 फरवरी 2020 को दिल्ली मे विधान सभा चुनाव के लिए मतदान शाम 6 बजे समाप्त हो गया । दिल्ली मे 7 लोकसभा की सीटे है जिन पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा हैं। प्रत्येक लोकसभा मे 10 विधान सभा की सीटे हैं इस तरह से कुल मिलाकर दिल्ली मे 70 विधान सभा की सीटे हैं। पिछले 2015 के विधान सभा चुनाव की बात करे तो उस मे आम आदमी पार्टी सबसे बडी पार्टी बनकर उभरी थी और उसने 70 मे से 67 सीटे जीत कर दिल्ली मे इतिहास रच दिया था। तो भाजपा ने 3 सीटे ही जीत पायी थी तो कांग्रेस का खाता भी नही खुला था । 2015 के चुनाव मे आम आदमी पार्टी का वोट प्रतिशत 54.3 रहा तो भारतीय जनता पार्टी का वोट प्रतिशत 32.3 था, तो कांग्रेस का वोट प्रतिशत 9.7 था। 2015 से पहले वाले चुनाव पर यदि नजर दौडाया जाये तो इसमे आम आदमी पार्टी को पास 28 सीटे ही थी तो भाजपा के पास 32 सीटे थी और कांग्रेस के पास 8 सीटे थी । जो कि 2015 के चुनाव मे आम आदमी पार्टी की 39 सीटे बढी और उनकी संख्या 67 पहुच गयी जब कि भाजपा को 29 सीटों का नुकसान हो गया और वो 3 पर पहुच गयी । कांग्रेस की बात करे तो 8 से सीधे 0 पर आ गयी। जो की बहुत ही चौकाने वाला परिणाम था।
#DelhiElections2020: 54.65% voter turnout in Delhi assembly polls till 6 pm. https://t.co/ppJy2iKaw5
— ANI (@ANI) February 8, 2020
Advertisement
- 11 फरवरी को आयेगा परिणाम
2020 का दिल्ली विधान सभा चुनाव 8 फरवरी 2020 को यानी आज था जो कि शाम 6 बजे समाप्त हो गया । 54.65 प्रतिशत मतदान रहा जो कि मतदाताओं मे निराशा को दर्शता है । सबसे अधिक वोट नार्थ इस्ट दिल्ली मे पडा जो की 62.75 रहा तो नार्थ वेस्ट दिल्ली मे 54.35 प्रतिशत ही वोट पडे। नई दिल्ली मे 51.57 प्रतिशत ही वोट पडे।
#DelhiElections2020: Voting underway at a polling booth in Shaheen Public School in Shaheen Bagh. AAP's Amanatullah is the sitting MLA and 2020 candidate of the party, he is up against Congress's Parvez Hashmi and BJP's Brahm Singh Bidhuri. pic.twitter.com/URTFL7OpJq
— ANI (@ANI) February 8, 2020
दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020 जिला वार वोट प्रतिशत
- नार्थ वेस्ट दिल्ली 35
- नार्थ ईस्ट दिल्ली 75
- साउथ दिल्ली 15
- साउथ वेस्ट दिल्ली 69
- ईस्ट दिल्ली 08
- वेस्ट दिल्ली 88
- नार्थ दिल्ली 68
- नई दिल्ली 57
- शहादरा 95
- साउथ ईस्ट दिल्ली 35