Advertisement

जाने माने बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण इंडिगो एयरलाइन के स्टाफ मेंबर से भिड़े

Advertisement

नई दिल्ली : जाने माने बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने रायपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइन के स्टाफ मेम्बर पर चिल्लाते हुए एक विडियो सामने आया है. जो की बहूत वायरल हो रहा है. जिसमे वो कर्मचारी में काफी चिल्लाते हुए दिख रहे है. उन्होंने उसको धमकी भी दी. आपको बता दें की यह मामला यह है की आदित्य नारायण तय सीमा से ज्यादा का लगेज लेकर इंडिगो एयरलाइन्स की फ्लाइट में सफर कर रहे थे।

एयरलाइन्स के स्टाफ द्वारा इसका विरोध करने पर ये उस से भीड़ गए. आपको बता दे की उस फ्लाइट में 17 किलो तक का वजन ही लेकर सफ़र करने की इज़ाज़त थी. इसी बात को लेकर आदित्य नारायण उस स्टॉप मेंबर पर हाइपर हो गए और इस दौरान उन्होंने कहा की तुम कभी न कभी तो मुंबई आओगे ही और धमकाते हुए ये भी कहा की वहां पर अगर “तेरी चड्डी ना उतारी ना तो मेरा नाम आदित्य नारायण नहीं”। आदित्य नारायण रायपुर में दशहरा के एक उत्सव में परफॉर्म करने के लिए पहुंचे थे. वहां मौजूद कए लोगो ने आदित्य को शांत करने की बहूत कोशिश की लेकिन वो आग बबूला हो गए थे. इस विडियो में एयरलाइन के स्टाफ मेम्बर बहूत शांत दिखाई दे रहा है और ये उसपे चिल्लाते हुए नज़र आ रहे है.और अप्पत्तिजनक शब्दों का उसे करते हुए नज़र आ रहे है.उन्होंने ये भी कहा की मेरा दोस्त ये सब विडियो बना रहा है.

Advertisement

आप भी सुन सकते है आदि‍त्य को ये कहते हुए देखा कि पहले स्टाफ ने उनके साथ गाली गलौज शुरू की. यही बात को कहते हुए आदित्य नारायण गुस्से में इस कदर आपे से बाहर हुए कि इंडिगो एयरलाइन स्टाफ मेंबर को धमकी देदी,आदित्य बोले, ‘कभी ना कभी तो मैं मुंबई पहुंचूंगा ही ना फिर मैं देखता हूं.’

लगेज की बात को लेकर हुई थी नोकझोक

रायपुर एयरपोर्ट पर ज्यादा लगेज के मुद्दे पर बॉलीवुड सिंगर आदित्य नारायण और इंडिगो कर्मि के बीच खूब जमकर बहसबाजी हुई. आदित्य नारयण रायपुर एक इवेंट में गाना गाने आये थे. और अपने कार्यक्रम को खत्म होने के बाद वो रायपुर एअरपोर्ट की फ्लाइट से मुंबई जा रहे थे. इंडिगो प्रबंधन के मुताबिक आदित्य नारायण को अपने ज्यादा लगेज के लिए लगभग 13 हजार रूपये इंडिगो को देने थे, और वह 10 हजार रूपये देने पर अड़े थे.

आइये जाने एस बारे में आदित्य नारायण की मां ने क्या कहा

आदित्य नारायण की मां दीपा नारायण से हुई बातचीत में उन्होंने इस मामले पर कुछ भी कहने से इंकार किया है. और उन्होंने कहा कि अभी उनकी तबीयत ठीक नहीं है इसलिए वो मामले पर कुछ नहीं कह सकतीं. और आदित्य नारायण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा की वो शूटिंग में व्यस्त है.

Advertisement