Advertisement

कुंदन शाह ‘जाने भी दो यारो’ के निर्देशक नहीं रहे, बॉलीवुड फिल्म हस्तियों ने जताया शोक

Advertisement

मुंबई: जाने माने फिल्म निर्देशक कुंदन शाह का आज शनीवार सुबह उनके घर में देहांत हो गया. इनकी उम्र ६९ साल के थी, हास्य फिल्म ’जाने भी दो यारो’ से फिल्म जगत में अपनी एक ख़ास पहचान बनाई. इनके परिवार के करीबियों से पता चला की दिल का दौरा पड़ने से इनका निधन हो गया. कुंदन शाह ने भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान पुणे से अपने निर्देशन की पढ़ाई पूरी की थी, और साल १९८३ में फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ से फिल्म दुनिया में कदम रखा, वैसे ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ सफलता हासिल नहीं कर पाई लेकिन कुंदन शाह की ये फिल्म कल्ट फिल्म का दर्जा हासिल कर लिया.

कुंदन शाह को उनका पहला और केवल एकमात्र राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था यह पुरस्कार किसी भी निर्देशक की पहली सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए यह इंदिरा गांधी पुरस्कार मिला था. इसके बाद से ही ये कुछ समय के साथ ‘जाने भी दो यारो’ हमारे भारतीय सिनेमा के इतिहास के सबसे लोकप्रिय व्यंग्यात्मक फिल्म बन गयी. आपको बता दे की कुंदन शाह ने यह राष्ट्रीय पुरस्कार साल 2015 में अपने पूर्व संस्थान एफटीआईआई में क्षात्रो के विरोध प्रदर्शन के दौरान इस राष्ट्रीय पुरस्कार को लौटा दिया था.

Advertisement

कुंदन शाह ने फिर 1986 में ‘नुक्कड़’ धारावाहिक से हिंदी टेलीविज़न पे इंट्री किये इसके बाद फिर एक और मशहूर धारावाहिक ‘वागले की दुनिया’ के साथ साल 1988 में निर्देशन किया जो की एक हास्य धारावाहिक था. कुंदन शाह ने बॉलीवुड में 1993 शाहरुख खान के साथ ‘कभी हां कभी न’ के साथ बॉलीवुड में फिर वापसी की. एक और उनकी फिल्म 2000 में आई उसमे प्रीति जिंटा, सैफ अली खान, चंद्रचुर्ण के साथ फिल्म ‘क्या कहना’ बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी. इसके बाद उन्होंने बहुत सी फिल्मे बनाई लेकिन कहे तो वो वव्यसायीक सफलता उनसे काफी दूर ही रही.

इनके निधन पे बॉलीवुड हस्तियों ने अपना शोक जताया जाने माने फिल्म निर्माता करन जोहर ने भी ट्वीट करते हुए कहा की, ‘शानदार फिल्म निर्माता, और बेहतरीन कहानियां कहने वाले.’

फरहान अख्तर ने भी ट्वीट करते हुए कहा की मई कुंदन शाह की मौत से दुखी हूँ वे एक बहुत अच्छे इंसान थे, उनके नॉलेज और सेंस ऑफ़ ह्यूमर को कभी नहीं भूलूंगा.’

महेश भट्ट ने ट्वीट किया है, कुंदन शाह एक बहादुर आदमी थे, जो की “जाने भी दो यारो” फिल्म से वैकल्पिक सिनेमा को हमारे लिए एक मजबूती प्रदान की.’

फिल्म निर्देशक सुभाष घई ने ट्वीट किया, ‘अलविदा कुंदन शाह. हम लोगआपकी बेहतरीन ऐतिहासिक फिल्मों के लिए हम  हमेशा याद करेंगे.’

रितेश देशमुख ने ट्वीट में कहा, ‘ कुंदन शाह की आत्मा को शांति मिले. एक मास्टर स्टोरीर अब नहीं रहे और उनके परिवार और प्यारों के प्रति संवेदना.’

 

 

Advertisement