Advertisement

आस्ट्रेलियाई जंगलों में लगी आग पीडितों के चैरिटी के लिए टी 20 मैच

  • महान आस्ट्रेलियाई खिलाडी रिकीं पोटिंग और शेन वार्न होगे आमने सामने
  • जंगल के आग पीडितों के लिए धन जुटाने के लिए होगा मैच

 

Advertisement

आस्ट्रेलियाई जंगलों में लगी आग के पीडितों के लिए फंड जुटाने के लिए दो आस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाडी टी 20 मैच मे आमने सामने होगे। ये मैच पूरी तरह से चौरिटी मैच होगा इसका एक मात्र उद्देश्य जंगलों में लगी आग के कारण बर्बाद हुए लोगों के लिए फंड का इंतजाम करना ही है। आठ फरवरी 2020 को खेले जाने वाले इस एक मात्र चैरिटी मैच मे स्टार किक्रेटर इसकी कप्तानी करेगें।

आस्ट्रेलियाई किक्रेट ने रविवार को ये बताया कि यह आल स्टार टी 20 मैच बिग बैश लीग के फाइनल से पहले खेला जायेगा। टीम के स्टार खिलाडीयों में एडम गिलक्रिस्ट , जस्टिन लैंगर, ब्रेट ली, शेन वाटसन, एलेक्स ब्लैकवेल और माइकल क्लार्क होगें।

Advertisement

शेन वार्न ने अपनी बैगी ग्रीन कैप की निलामी से मिली 10 लाख आस्ट्रेलियाई डालर से अधिक की राशी राहत कोष को दी थी ।

 

पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड का न्यूजीलैंड दौरा के लिए टीम चयन के लिए सलाह

  • आल राउंडर विजय शंकर न्य़ूजीलैंड के लिए है आर्दश : संजय बांगड
  • शंकर विश्व कप टीम का हिस्सा थे चोटिल होने के कारण होना पडा था बाहर

 

पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड का कहना है कि न्यूजीलैंड दौरे के लिए आल राउंडर विजय शंकर वहाँ के पिच के लिए आदर्श साबित हो सकते है क्यों कि न्यूजीलैंड की परिस्थितीयाँ सीम गेंदबाजी करने वाले आल राउंडर के लिए आदर्श है। शंकर एक अनुभवी खिलाडी है जो कि विश्व कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन बीच में ही चोटिल हो जाने के कारण उन्हे टीम से बाहर रहना पडा। उनका मानना है कि यदि शंकर टीम मे आते है तो वो बल्लेबाजी के लिए भी छठे नम्बर पर जा सकते है जिससे टीम संतुलित रहेगी। उन्होंने कहा कि इससे बल्लेबाजी को गहराई मिलेगी और पाँचवा गेंदबाजी विकल्प भी। इसके साथ ही उन्होंने रिर्जव बल्लेबाज के रुप में पृथ्वी शाँ का भी नाम उन्होंने सुझाया।

Advertisement