अंबाला एयरबेस पर लैंड हुए पांचों राफेल विमान, दिया गया वाटर सैल्यूट

Rafale Aircraft Landed at Ambala Airbase

आज भारतीय वायुसेना की शक्ति में बढ़ोतरी हुई है. फ्रांस से उड़ान भरने के बाद पांच राफेल लड़ाकू विमान भारतीय जमीन पर आज पहुंच गए हैं. हरियाणा के अंबाला एयरबेस में बुधवार की दोपहर को राफेल विमान लैंड हुए, जहां पर उनका स्वागत वाटर सैल्यूट के साथ किया गया. आपको बता दें की इस दौरान वायुसेना चीफ RKS भदौरिया भी मौजूद रहे. फ्रांस से मिलने वाली राफेल विमानों की ये अभी पहले खेप है. इन पांचो विमानों ने मंगलवार को फ्रांस से उड़ान भरी थी, जिसके बाद ये UAE में रुके थे और बुधवार दोपहर को आज अंबाला पहुंचे.

Advertisement

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी की ओर से एक ट्वीट कर वायुसेना को बधाई दी गई.

रक्षा मंत्री ने कहा कि राफेल का मिलना वायुसेना के इतिहास में यह एक क्रांतिकारी बदलाव होगा और कोई भी दुश्मन नज़र डालने से पहले कई बार सोचेगा.

बता दें कि ये राफेल विमान को अभी आधिकारिक रूप से वायुसेना में शामिल नहीं किया गया है, इसके लिए इंडक्शन के लिए अलग से एक पूरी सेरेमनी होगी.

Advertisement

Share
DBAdmin

DBAdmin

Leave a Reply