Advertisement

हनीप्रीत इंसा को पंचकूला कोर्ट ने 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

Advertisement

नई दिल्लीः हनीप्रीत इंसा को पंचकूला कोर्ट ने 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा. पुलिस ने कोर्ट से 14 दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी. बाबा राम रहीम के सजा के फैसले से पहले जो पुन्च्कुला में हिंसा जो हुए थी उसके पीछे हनीप्रीत का हाथ होने का आरोप है बाबा राम रहीम की मुहबोली बेटी हनीप्रीत इंसा कल पुलिस थाने में सरेंडर कर दी थी.अभी आज पंचकूला के कोर्ट में उसकी पेशी हुए. हरियाणा की पुलिस ने कोर्ट से हनीप्रीत के लिए 14 दिन की पुलिस रिमांड मांगी है.बाबा राम रहीम के दोषी करार दिए जाने पर और कोर्ट के सजा पर फैसले से पहले हरियाणा के पंचकूला में जो हिंसा भड़की थी उस हिंसा को भड़काने के पीछे हनीप्रीत का हाथ होने का मुख्या आरोप है. रेप के दोषी बाबा राम रहीम दो साध्वियों से रेप के आरोप में 20 साल की सजा सुनाये गयी थी वो वही जेल की सजा काट रहा है. बाबा राम रहीम को 25 अगस्त को कोर्ट द्वारा सजा का एलान हुआ था और उसके बाद से ही हनीप्रीत इंसा फरार थी. कल मंगलवार को ही हनीप्रीत इंसा को पंजाब के जिरकपुर से मोहाली पुलिस ने गिरफ्तार किया.

UPDATES

Advertisement
  • हनीप्रीत इंसा के साथ पकड़ी गई उसकी महिला मित्र सुखदीप कौर को भी कोर्ट ने 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
  • हनीप्रीत इंसा पर पंचकुला की कोर्ट ने फैसला सुनते हुए 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा.
  • हनीप्रीत के वकीलों ने हंगामा करते हुए हनीप्रीत पर लगे आरोपों को गलत बताया और कोर्ट ने वकीलों द्वारा की मांगी गए जमानत को कोर्ट ने ठुकरा दिया.
  • हनीप्रीत के वकील ने कोर्ट से कहा की पुलिस कल से ही हनीप्रीत से लगातार पूछ-ताछ कर रही है, अब ऐसा क्या बाकी है जिसके लिए वहां की पुलिस और 14 दिन की रिमांड मांग रही है.
  • पंचकूला कोर्ट में ही हनीप्रीत के वकीलों ने पुलिस के 14 दिन के रिमांड का विरोध किया
  • पुलिस ने हिंसा वाले दिन और हनीप्रीत के फरार होने के दौरान यूज़ हुए मोबाइल फ़ोन को बरामद करने के लिए कोर्ट से 14 दिन की पुलिस रिमांड की मांग की.
  • पंचकुला कोर्ट ने हनीप्रीत इंसा और सुखदीप कौर से उनका नाम पूछा.
  • हनीप्रीत को कोर्ट के अन्दर ले जाया गया है, थोड़ी ही देर में जज के सामने इनकी पेशी होगी
  • बाबा राम रहीम की मुहबोली बेटी हनीप्रीत और इनकी महिला दोस्त अदालत के परिसर में पहुँच चुके है
  • हनीप्रीत पुलिस थाने से कोर्ट के लिए निकल चुकी है
  • वहां से कोर्ट और पुलिस थाने के बिच 1.5 किलोमीटर की दूरी है, वह जल्द ही कोर्ट पहुँच जाएँगी.
  • आपको बता दे की कोर्ट रूम में मीडिया को अन्दर जाने की इज़ाज़त नहीं है,
  • मीडिया को अदालत के परिसर तक ही जाने की अनुमति है.
  • हनीप्रीत इंसा के वकील वो अदालत में पहुँच चुके है.
  • आपको बता दें की हनीप्रीत की रात थाने में बड़ी ही मुश्किल से काटी
  • हनीप्रीत को रात को थाने में दाल और दो रोटियां दी गईं थी, हनीप्रीत ने खाना खाया और काफी देर तक अकेले कमरे में रही
Advertisement