भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का आगाज 14 जनवरी 2020 को मुम्बई स्थित वानखेडे स्टेडियम से हो गया । इस पहले खेले गये मैच मे आस्ट्रेलिया ने भारत को बहुत बुरी तरह से 10 विकेट से हराकर सब को हैरान कर दिया । आस्ट्रेलियाई टीम ने अपना दबदबा लगातार कायम रखा और भारत को गेंदबाजी तथा बल्लेबाजी दोनों मे ही बेबस कर दिया । आस्ट्रेलियाई कैप्टन एरन फिंच ने टास जीत कर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए न्योता दिया। हमेशा कि तरह इस बार भी पारी की शुरुवात रोहित शर्मा और शिखर धवन ने किया । लेकिन रोहित इस बार कुछ खास नहीं कर पाये और मात्र 15 गेदों पर 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। इसके बाद शिखर धवन ने राहुल के साथ मिलकर पारी को सम्भालने की कोशिश की लेकिन शिखर धवन 74 रन की पारी खेलकर पवेलिन लौट गये। तो राहुल अपने अर्धशतक से मात्र 3 रन पहले आउट होकर 47 रन पर पवेलियन लौट गये। इसके बाद पारी को सम्भालने का जिम्मा विराट के कन्धों पर आ गया लेकिन विराट भी आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने लाचार से दिखे और महज 14 गेंदों पर 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। इसके बाद पंत मात्र 28 रन और रविन्द्र जाडेजा ने मात्र 25 रन जोड कर पवेलियन की तरफ लौट गये। कोई भी खिलाडी बडी पारी नहीं खेल सका और भारतीय टीम 50 ओवर के मैच मे ओवर समाप्त होने से पहले ही सभी खिलाडी पवेलियन लौट चुके थे।
भारत की गेंदबाजी भी रही हार का कारण
भारत पूरे मैच मे बल्लेबाजी के साथ साथ गेदबाजी में भी आस्ट्रेलियाई खिलाडीओं को परेशान करने मे विफल रहा । लम्बे समय से जसप्रीत की वापसी का इंतजार किया जा रहा था लेकिन आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने किसी कि एक न चली और वो बडे आराम से सभी गेंदबाजों जिधर चाहते उधर धुमाते हुए नजर आ रहे थे। पुरे मैच के दौरान किसी भी भारतीय गेंदबाज ने आस्ट्रेलियाई खिलाडीयों को परेशान करने मे नाकाम रहे। और आस्ट्रेलिया ने बडे आराम से बिना विकेट खोए मैच को आसानी से अपने पाले मे कर लिया।