नई दिल्ली : अमीरों की सम्पति का डिटेल्स देने वाली वैश्विक पत्रिका फोर्ब्स पत्रिका की लिस्ट में देश के टॉप 100 में अमीरों की सालना लिस्ट में इस बार भारत की सात महिलाओं ने अपना स्थान हासिल किया है.. आईये उनके बारे में डिटेल्स से जानते है की इस वार्षिक लिस्ट में कौन कौन सी महिलाएं शामिल है:
इस लिस्ट में सबसे पहला स्थान महिलाओं की सूचि में भारत की ओपी जिंदल समूह की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल और बायोटेक्नोलॉजी क्षेत्र की किरण मजूमदार-शॉ का नाम शामिल हैं. आपको बता दें कि सावित्री जिंदल एवं परिवार को सूची में 7.5 अरब डॉलर के साथ ये 16वें स्थान पर है, इसके बाद अगला नंबर आता है ल्यूपिन का गुप्ता परिवार जो कि 3.45 अरब डॉलर के साथ 40वें स्थान पर रहा, ल्यूपिन की गैर-कार्यकारी अध्यक्ष मंजू देश बंधु गुप्ता हैं. इसके बाद हैवेल्स इंडिया की विनोद राय गुप्ता एवं परिवार 3.11 अरब डॉलर के साथ 48वें स्थान पर है.
आपको बता दें की बेनेट, कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड को संचालित करने वाली इंदू जैन 3 अरब डॉलर के साथ 51वें स्थान पर रहीं तथा अमलगमेशन परिवार 2.5 अरब डॉलर के साथ 63वें स्थान हासिल कर सके. वहीँ यूएसवी इंडिया की लीना तिवारी ने 2.19 अरब डॉलर के साथ 71वें स्थान पा सकीं. सातवीं महिला बायोकॉन की मजूमदार-शॉ को सूची में 2.16 अरब डॉलर के साथ उनको 72वें स्थान पर रखा गया है.