कोलकाता: वेस्ट बंगाल में मूर्ति विसर्जन वाले चल रहे विवाद को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार को कड़ी फटकार लगाई है. HC ने मुहरर्म के दिन मूर्ति विसर्जन पे सरकार की तरफ से लगी रोक को हटाते हुए ये कहा कि हर एक दिन रात 12 बजे तक मूर्ति विसर्जन किया जाएगा. और ये भी कहा की मुहर्रम के दिन भी मूर्ति विसर्जन होगा. HC ने कहा कि ममता सरकार पुलिस और सुरक्षा की पूरी व्यवस्था करे.
HC ने ममता सरकार से ये भी पूछा कि क्या सरकार कैलेंडर को रोक सकती है, कोई भी पाबंदी पहला नहीं आखिरी विकल्प है.
इसके पहले, सुनवाई के दौरान उच्चन्यालय ने ममता सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि अपनी शक्ति का मनमाना इस्तेमान करने की किसी को भी इजाजत नहीं है.
HC कोर्ट ने ममता सरकार पर तीखी टिप्पणी करते हुए ये कहा था, “आपकी सरकार दो समुदायों के बीच दरार पैदा क्यों कर रही हैं. दुर्गा पूजन और मुहर्रम को लेकर किसी भी राज्य में कभी भी ऐसे स्थिति नहीं बनी है, उन्हें साथ रहने दीजिए.” सभी को अपने धर्म के परंपरा के अनुसार मूर्ति विसर्जन और मुहरर्म मानाने का हक़ है आपको इसमे कोई हस्तछेप नहीं करना चाहिए.
आपको बतादे की कि इससे पहले HC के दखल के बाद ममता बनर्जी सरकार को मूर्ति विजर्सन की अपनी तय की गयी समय सीमा के फैसले को भी बदलना पड़ा था.
दरअसल, ये याचिका ममता बनर्जी के 23 अगस्त को किए गए ट्वीट को केंद्र में रखकर किया गया था. जिसमें विजय दशमी के दिन 6 बजे तक ही मूर्ति विसर्जन की इजाजत दी गई थी, क्योंकि अगले दिन मुहर्रम है. लिहाज़ा, मूर्ति विसर्जन पर रोक लगा दी गई थी और इसकी 2 तारीख से किए जाने के आदेश भी दिए गए थे.
View Comments (0)