Advertisement

वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश हत्या केस: जांच के लिए SIT गठित, CBI जांच भी संभव

Advertisement

बेंगलुुुरू: वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की मंगलवार को गोली मारकर हुई हत्या की जांच के लिए कर्नाटक की सरकार ने आज एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का फैसला किया है . कर्नाटक के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और राज्य के गृह मंत्री रामालिंगा रेड्डी के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने संवाददाताओं को बताया कि एसआईटी का नेतृत्व महानिरीक्षक (आईजी) स्तर के अधिकारी करेंगे. उन्होंने ये भी कहा, ”’एसआईटी को जांच करने दें. अगर (गौरी के) परिवार के सदस्य ऐसा चाहते हैं तो मेरा विकल्प उनके लिए खुला है.”

55 वर्षीय कन्नड़ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की कल रात यहां उनके आवास पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वह वामपंथ की तरफ झुकाव और हिंदुत्‍व की राजनीति के खिलाफ स्पष्टवादी विचारों के लिए जानी जाती थीं. गौरी लंकेश अपनी कार से घर वापस लौटीं और गेट खोल रही थीं, तभी मोटरसाइकिल पर सवार हमलावरों ने उनपर अंधाधुंध गोलियां चला दीं, जिनमें से दो उनके सीने में और एक माथे पर लगी और उनकी वहीं मौत हो गई. इस बीच देश भर में पत्रकारों ने घटना के विरोध में प्रदर्शन किया.

Advertisement
Advertisement