राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघचालक मोहन भागवत सड़क हादसे में बाल-बाल बचे

mohan-bhagwat-rss

mohan-bhagwat-rss

Advertisement

मथुरा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघचालक मोहन भागवत शुक्रवार सुबह एक सड़क के हादसे में बाल-बाल बच गए, आरएसएस संघचालक मोहन भागवत मथुरा- वृंदावन के पानीघाट के पास स्थित निकुंज वन आश्रम में संत विजय कौशल महाराज के यहां ‘मानसी ध्यान केंद्र’ के उद्घाटन कार्यक्रम में सामिल होने के लिए जा रहे थे और ईएसआई सम्मलेन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी निमंत्रीत थे, एक वरिष्ठ पुलिस के अधिकारी ने एस घटना की पूरी जानकरी दी. जब मोहन भागवत दिल्ली से एक्सप्रेस-वे के रास्ते से वृंदावन जब जा रहे थे तभी सुरीर थाना क्षेत्र के पास उनकी गाड़ी के आगे चल रहे सुरक्षा वाहन का टायर फट गया. जिससे इस घटना से उनकी गाड़ी भी अनियंत्रीत हो गई और RSS प्रमुख मोहन भागवत की भी उस गाड़ी से जा टकरायी.”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहन भागवत के काफिले की एक गाड़ी का टायर पंचर हो जाने से काफिले में चल रही पीछे की गाड़िया आपस में टकरा गयी, इस से आरएसएस प्रमुख को कोई चोट नहीं आयी. इस घटना के बाद उनके लिए दूसरी गाड़ी मंगवायी गयी फिर उसके बाद वे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वे निकले

Advertisement

mohan-bhagwat-car-accident

पुलिस अधिकारी ने बतया की इस दुर्घटना में भागवत जिस गाड़ी में थे उसके आगे का हिस्सा पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया था, जबकि मोहन भागवत सहित और भी जो वयक्ति जो गाड़ी में सवार थे किसी को भीगंभीर चोट नहीं आयी है, उन्होंने कहा की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघचालक प्रमुख पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उसके बाद वे वृंदावन के कार्यक्रम में सामिल होने के लिए पहुंच गए थे.”

RSS सेवक ने इस घटना क्रम को ट्वीट भी कर दिया था की इस हादसे से किसी के भी हताहत होने की जरूरत नहीं है और उन्होंने वृंदावन के कार्यक्रम में भी सामिल होने की पुष्टि भी कर दी थी.

Advertisement

Share
DBAdmin

DBAdmin

Leave a Reply