दाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर को मुंबई से गिरफ़्तार

iqbal kaskar

iqbal kaskar

Advertisement

नई दिल्ली: दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई इकबाल कासकर को ठाणे पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने उसके गहर से गिरफ्तार कर लिया है. इकबाल कासकर पर बिल्डरो से जबरन वसूली का आरोप लगा है. कासकर को मुंबई के नागपाडा में उसके घर से गिरफ्तार किया गया.

kaskar

Advertisement

गिरफ्तारी के बाद इकबाल कासकर पर महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट (मकोका) लगाया गया है. इकबाल कासकर को मुंबई सेल पुलिस के एंकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने नागपाड़ा के गॉर्डन हाउस से गिरफ़्तार किया गया है.

जाँच आरोप के मुताबिक इकबाल कासकर ने एक बिल्डर से कथित तौर पर फ़ोन पर धमकी देने और फ़िरौती मांगने की कोशिश की थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया,”इक़बाल कासकर ने एक बिल्डर से चार महीने पहले से ठाणे में फ़ोन पर पैसे वसूलने की कोशिश की. बिल्डर ने कुछ दिन पहले पुलिस थाने में शिकायत दर्ज़ करवाई. जब हमलोगों ने फोन नंबर ट्रेस किया तो नंबर कासकर का था.” अभी इस मामले में और कुछ लोगो के गिरफ़्तारी होने की संभावनाएं है.

kaskar2

न्यूज़ एजेंसी PTI के मुताबिक इसी महीने की शुरुआत में कासकर को मुंबई में दो जर्जर इमारतों को खाली करने का आदेश दिया गया था. जबकि कासकर ने उनपर अवैध कब्ज़ा जमाया हुआ था. कासकर से कहा गया कि वो भेंडी बाज़ार के पकमोडिया स्ट्रीट की दमरवाला बिल्डिंग और जे जे मार्ग इलाके की शबनम गेस्ट हाउस को खाली कर दें. जबकि ये दोनों ही इमारतें दक्षिण मुंबई में हैं.

आपको बता दे की २०१५ में भी इकबाल कासकर को गिरफ्तार किया गया था जिसपे बहूत सारे मामले दर्ज थे बाद में उसे बेल हो गए थी.

Advertisement

Share
DBAdmin

DBAdmin

Leave a Reply