नई दिल्लीः बाबा राम-रहीम की मुंहबोली बेटी और सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत ने पंचकूला में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया, पहली बार वो सामने आये है.आपको बता दे की हनीप्रीत के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज है. यह केस बाबा राम रहीम केदोषी करार देने के बाद पंचकुला में हुई हिंसा और भड़काने के आरोप में हनीप्रीत की तलाश थी. पुलिस अब यह ढूढ़ने की कोशिश कर रही है जो लोग हनीप्रीत को भागने में मदद की थी. पुलिस को यह डर था की हनीप्रीत कहीं नेपाल के रास्ते से देश के बाहर न चली जाए. इसलिए पुलिस ने चारो तरफ नेपाल सीमा तक हनीप्रीत के पोस्टर चिपका रखे थे. लेकिन हनीप्रीत आज मंगलवार को वह पंचकुला पुलिस के सामने खुद सरेंडर के दी.
हनीप्रीत को अब बुधवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा पंचकूला के पुलिस कमिश्नर ने ये भी बताया की हनीप्रीत से पूछ-ताछ जारी रहेगी और उन लोगो पर भी कड़ी कार्यवाई होगी जिन्होंने भागने में मदद की है
इन सबसे पहले एक चैनेल से बात चीत में हनीप्रीत ने ये बताया को वो कभी भी नेपाल नहीं गयी थी वो अपने देश में ही थी.मै अपनी मानसिक स्त्तिथि को बयां नहीं कर सकती मैं बहुत ही डरी हुई थी. लोग कह रहे थे की मै अपने पापा के साथ हेलिकॉप्टर में कैसे गयी. मैं आपको बता दूँ की ये सब कोर्ट के इज़ाज़त से ही हुआ था
हनीप्रीत ने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को गलत बताया और खुद को निर्दोष बताते हुए ये कहा की एक भी कोई भी क्लिप मेरे खिलाफ ला दीजिये जिसमे मेरे खिलाफ हिंसा भड़काने का आरोप लगा है या मई कहीं भी ऐसा कुछ बयान दे रही हूँ, इन सब मामलो में हनीप्रीत क़ानूनी सलहा भी लेंगी और अपनेपक्ष को हरियाणा और पंजाब हाईकोर्ट के समक्ष रखेंगी. हनीप्रीत ने अपने और राम रहीम के रिश्ते को बहुत ही पवित्र बताया.
आपको बता दे की हनीप्रीत 26 अगस्त ही से फरार थी. पुलिस ने राजस्थान,नेपाल, मुंबई, दिल्ली सहित कए जगहों पर छापेमारी कर चुकी है