बेंगलुरूः हिंदुत्ववादी राजनीति के खिलाफ अपने खुल के विचार रखने वाली वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. कर्नाटका के मुख्य पुलिस अधीक्षक आर के दत्ता ने कहा की राज राजेश्वरी इलाके में उनके आवास के प्रवेश द्वार पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. लंकेश कन्नड़ टैबलॉयड ‘गौरी लंकेश पत्रिका’ का भी संपादन करती थीं. इसके अलावा कुछ दूसरे प्रकाशन की भी वे मालकिन थीं.
कर्नाटका पुलिस कमिश्नर टी सुनील कुमार ने कहा कि जिस जगह पर हादसा हुआ है, वहां के आसपास सभी सीसीटीवी फुटेज हासिल कर लिया है, इसमे से दो सीसीटीवी फुटेज में हत्यारे दिखाई दे रहे है, इसमे से एक ने काली जैकेट और सिर पे हेलमेट पहन रखा है एसीपी केंगेरी, गौरी लंकेश के शव के पास चार खोखे कारतूस के बरामद हुए है, उनका अंतिम संस्कार आज ही होगा, गौरी लंकेश के शव को पोस्टमार्टमके लिए अस्पताल भेजा गया, एसीपी चिकपेट और एसीपी क्राइम के नेतृत्व में पुलिस की तीन टीम गठित की गई है, जो इन सब सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी.