गुवाहाटी : गुवाहाटी में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले अपने गेंदबाजों फिर बल्लेबाज से तथा हैनरिक्स के शानदार अर्धशतक की मदद से भारत को 8 विकेट से हरा दिया. आपको बता दें की भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को ये जीत 7 टी 20 मैच हारने के बाद मिली है. आज ऑस्ट्रलिया ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रीत किया. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बहुत बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को यहां गुवाहाटी के नए बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में 118 रनों पर ही रोक दिया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ये लक्ष्य 15.3 ओवर में मात्र 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. इस मैच में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड आस्ट्रेलियाई गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ को दिया गया जिन्होंने आज चार विकेट लिया.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के जेसन बेहरेनडॉर्फ की अच्छी गेंदबाजी की बदौलत दूसरे टी-20 मुकबाले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच में मिली जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर लिया है. पहला टी-20 मुकबला रांची में हुआ था जिसे भारत ने जीत लिया था.
इस मैच में पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर ही सबसे पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जो की सही साबित हुआ और पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत तो बेहद ही खराब रही और और टीम 20 ओवर में 10 विकेट खोकर केवल 118 रन ही बना सकी. भारत के एक नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से भारत की पूरी टीम ज्यादा का स्कोर खड़ा नहीं कर पाई. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने केवल 2 विकेट के नुकसान पर ही 15.3 ओवर में ही इसे आसानी से पूरा कर लिया. वैसे ऑस्ट्रेलियाई टीम की भी शुरुवात अच्छी नहीं थी उसके दो विकेट महज 13 रन पर गिर गए थे.
ऑस्ट्रेलिया के टीम की ओर से सबसे ज्यादा मोएजिज हेनरिक्स ने अपना अर्धसतक पूरा करते हुए नाबाद 62 बनाए जबकि ट्रेविस हेड ने नाबाद रहते हुए 48 रनों की शानदार पारी खेली. ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (2 रन) और एरॉन फिंच (8 रन) के में रुप में अपना विकेट गंवाया.
भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया.
आज पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही और ऑस्ट्रेलिया के बेहरेनडॉर्फ ने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा (8 रन) और कप्तान विराट कोहली (0 रन) को चलता कर दिया. इसके ठीक बाद ही बेहरेनडॉर्फ ने अगले दो ओवरों में भी शिखर धवन और मनीष पांडे को आउट कर भारतीय टीम की कमर तोड़ दी. बल्लेबाज़ी करते हुए केदार जाधव ने 27 तथा हार्दिक पांड्या ने 25 रन बनाए. बता दें की इस टी 20 मैच के मुकाबले में भारत के सात बल्लेबाज तो दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू सके और इन्ही वजह से भारतीय टीम 20 ओवरों में केवल 118 रनों पर ही ढेर हो गई.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेसन के अलावा एडम जाम्पा ने भी 2 विकेट लिए. नाथन कल्टर नाइल, एंड्रयू टाई और मार्कस स्टोइनिस को 1-1 सफलता मिली. और एक बल्लेबाज रन आउट हुआ.
टीम :
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार.
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर (कप्तान), एरोन फिंच, ग्लेन मैक्सवेल, ट्रेविस हेड, मोएजिज हेनरिक्स, मार्कस स्टोइनिस, टिम पेन (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर नाइल, एंड्रयू टाइ, एडम जाम्पा और जेसन बेहरेनडॉर्फ.