आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला एक दिवसीय मैच न्यूजीलैंड के हैमिलटन मे खेला जा रहा है। पहले टास जीत कर न्यूजीलैंड ने गेदबाजी करने का फैसला लिया ये तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का पहला मैच हैं।
It is time for the 1st ODI and New Zealand have won the toss and opted to bowl first. #NZvIND pic.twitter.com/Bzov9lb5hD
— BCCI (@BCCI) February 5, 2020
Advertisement
भारत की तरफ से बल्लेबाजी की शुरुआत पृथ्वी शाँ और मयंक अग्रवाल ने किया । पृथ्वी शाँ 21 गेदों पर 20 रन की पारी खेल कर 8वे ओवर मे पवेलियन को लौट गए तब भारत का स्कोर मात्र 50 रन था । इसके बाद मयंक अग्रवाल 9वे ओवर मे ही मात्र 32 रन बना कर लौट गए तब भारत का स्कोर मात्र 54 रन ही था। इसके बाद पारी को सम्भालने के लिए कप्तान विराट कोहली आए और पारी को सम्भालते हुए 63 गेदों पर 51 रन बनाकर अपना विकेट ईश सोढी को दे बैठे । जब विराट का विकेट गिरा तब भारत 156 के स्कोर पर था और 29 वा ओवर चल रहा था। इसके बाद टीम को सम्भालने के लिए श्रेयस अय्यर आये और वो शानदार पारी खेलते हुए 107 गेदो मे 103 रन बनाये तो उनका साथ दे रहे लोकेश राहुल ने भी 64 गेदो पर 88 रन की पारी खेली। श्रेयस का विकेट गिरने के बाद केदार जाधव पारी को सम्भालने के लिए मैदान मे आये और 15 गेदों मे 26 रन की पारी खेली । इस तरह से निर्धारित 50 ओवर मे भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 347 रन की पारी खेली और न्यूजीलैंड के समाने जीत के लिए 348 रन का लक्ष्य़ रखा ।
Innings Break!
Century from @ShreyasIyer15 and fifties from @imVkohli & @klrahul11 power #TeamIndia to a total of 347/4 after 50 overs.
Scorecard – https://t.co/ewSrnE8I9m #NZvIND pic.twitter.com/znZEa1vMHq
— BCCI (@BCCI) February 5, 2020
- श्रेयस अय्यर ने शानदार 103 रन की पारी खेली
न्यूजीलैंड की तरफ से गेदबाजी करते हुए टीम साउदी ने निर्धारित 10 ओवर मे 85 रन देकर 2 विकेट लेने मे कामयाब रहे। तो ईश सोढी ने 4 ओवर मे 28 रन देकर 1 विकेट लेने मे कामयाब रहे। कोलिन डे ग्रांडहोम ने 8 ओवर मे 41 रन देकर 1 विकेट लिए तो हामिश बेनेट ने 10 ओवर मे 77 रन देकर कोई भी विकेट लेने मे कामयाब नहीं रहे।
भारतीय टीम – पृथ्वी शाँ , मयंक अग्रवाल , विराट कोहली ( कप्तान) , श्रेयस अय्यर , लोकेश राहुल ( विकेटकीपर) , केदार जाधव , रविन्द्र जाडेजा , शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी , कुलदीप यादव , जसप्रीत बुमराह
न्यूजीलैंड टीम – मार्टिन गप्टिल ,हेनरी निकोलस , टाम लेथम ( कप्तान , विकेटकीपर) , टाम बुलनडेल , रोस टेलर , जेम्स निमसम , कोलिन डे ग्रांडहोम , मिचेल सेटनेर , टिम साउदी , ईश सोढी , हामिश बेनेट