INDIA Vs NEW ZEALAND 2nd ODI : न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 274 रन का लक्ष्य रखा

INDIA Vs NEW ZEALAND 2st ODI : न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 274 रन का लक्ष्य रखा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुसरा एकदिवसीय मैच आज आकलैंड मे खेला जा रहा है। भारत ने टास जीत कर पहले गेदबाजी करने का फैसला लिया । न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी की शुरुआत करने के लिए मार्टिन गुप्टिल और हेनरी निकोलस आये दोनों ने टीम को बखुबी सम्भालते हुए 93 रन की साझेदारी की । मार्टिन गुप्टिल 3 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 79 गेद मे 79 रन बनाकर रन आउट हो गये। हेनरी निकोलस चहल के ओवर मे एल बी डब्लु हो गए ।

Advertisement

हेनरी ने 59 गेदों पर 41 रन बनाकर पवेलियन को लौट गए। इसके बाद टाम बुलनडेल पारी को सम्भालने के लिए आये और 25 गेदों मे 22 रन बनाकर पवेलियन की तरफ लौट गए। इसके बाद रोस टेलर ने नाबाद 74 गेदों पर 2 छक्के और 6 चौंके की मदद से 73 रन बनाये। और टीम को एक सम्मान जनक स्कोर तक पहुचाने मे मदद की । इसके बाद तो कप्तान टाम लैथम 14 गेदों मे 7 रन बना पाये तो जेम्स निमसम 5 गेदों मे मात्र 3 रन बना पाये । इसके बाद कोलिन डे ग्रांडहोम आये और 8 गेदों मे 5 रन की ही पारी खेल सके। तो टिम साउदी 10 गेदों मे 3 रन की ही पारी खेल सके और कैली जैमिसन ने 24 गेदों मे 25 रन की पारी खेली और नाबाद रहे। इस तरह से न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर के मैच मे 8 विकेट के नुकसान पर 273 रन पर ही सिमट कर रह गयी।

भारत की तरफ से गेदबाजी करते हुए यजुवेन्द्र चहल ने 10 ओवर मे 58 रन देकर 3 विकट हासिल किये तो नवदीप सैनी ने 10 ओवर मे 48 रन देकर कोई भी  विकेट लेने मे सफल नहीं रहे।  शार्दुल ठाकुर ने 10 ओवर मे 60 रन देकर 2 विकेट लिये तो जसप्रीत बुमराह महगे गेद बाज साबित हुए और 10 ओवर मे 64 रन देकर कोई भी विकेट लेने मे सफल नही हो पाये । लेकिन रविन्द्र जाडेजा ने सधी हुई गेदबाजी करते हुए 10 ओवर मे मात्र 35 रन दिया और 1 विकेट लेने मे भी कामयाब रहे।

Advertisement

Share
DBAdmin

DBAdmin

Leave a Reply