- न्यूजीलैंड ने भारत को 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला मे 3 – 0 पराजित किया
- लोकेश राहुल के शानदार शतक के बाद भी भारत हारा
आज 11 फरवरी 2020 को न्यूजीलैंड मे तीसरा और अंतिम एकदिवसीय मैच माउन्ट माउंगानुई खेला गया जिसमे न्यूजीलैंड ने टास जीत कर पहले गेदबाजी करने का फैसला किया ।
New Zealand have won the toss and they will bowl first in the 3rd and final ODI.#NZvIND pic.twitter.com/A21ZjEkzKt
— BCCI (@BCCI) February 11, 2020
Advertisement
भारत की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए पृथ्वी शा और मय़ंक अग्रवाल आये । मयंक ने दुसरे ही ओवर मे अपना विकेट गवा कर भारत को मुशकिल मे डाल दिया । पारी को सम्भालने के लिए विराट कोहली आये और उन्होंने पारी को सम्भालने की कोशिश की लेकिन 7वे ही ओवर मे अपना विकेट दे बैठे और भारत को बडी मुशकिल मे डाल गये । जब विराट का विकेट गिरा तब भारत का स्कोर मात्र 32 रन था। इसके बाद श्रेयस अय्यर आये उन्होंने पारी को सम्भालने की कोशिश की लेकिन जब तक वो अपने को सेट करते तब तक पृथ्वी शा ने अपना विकेट गवा दिया । पृथ्वी ने 42 गेदों मे 40 रन बनाये। तो विराट ने 12 गेदों मे 9 रन ही बना पाये । अय्यर ने टीम को सहारा देते हुए 63 गेदों मे 62 रन की पारी खेली और पवेलियन को लौट गए। इसके बाद आये लोकेश राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबुत स्थिती मे ले गए और 113 गेदों मे 2 छक्के और 9 चौकों की मदद से 112 रन की पारी खेली ।
Yet another quality knock! Well played, @klrahul11 💪🔥 #NZvIND #TeamIndia pic.twitter.com/fQxWWPF5r4
— BCCI (@BCCI) February 11, 2020
इसके बाद मनीष पाण्डेय ने भी पारी को मजबुती दी और 48 गेदों मे 42 रन की पारी खेली। शार्दुल ठाकुर ने 6 गेदों मे 7 रन बनाये तो रविन्द्र जाडेजा ने नाबाद 7 गेदों मे 8 रन बनाये। तो नवदीप सैनी ने नाबाद 6 गेदों मे 8 रन बनाये ।
Innings Break!
A fine century by @klrahul11 (112), gritty 62 by @ShreyasIyer15 help #TeamIndia post a total of 296/7 on the board.
Scorecard – https://t.co/Y0xJSkf7zK #NZvIND pic.twitter.com/fIwAIqpPUR
— BCCI (@BCCI) February 11, 2020
इस तरह से भारत ने निर्धारित 50 ओवर की समाप्ति के बाद 7 विकेट खो कर 296 रन बना पायी।
Chahal picks up another big wicket! The New Zealand Skipper departs.
Live – https://t.co/Y0xJSkf7zK #NZvIND pic.twitter.com/BRj6qGiYeN
— BCCI (@BCCI) February 11, 2020
न्यूजीलैंड की तरफ से गेदबाजी करते हुए हामिश बेनेट ने 10 ओवर मे 64 रन देकर 4 विकेट लेने मे कामयाब रहे। तो जेम्स निमसम ने 8 ओवर मे 50 रन देकर 1 विकेट लिया । जेमीनेसन ने 10 ओवर मे 53 रन देकर 1 विकेट लेने मे कामयाब रहे।
The well set Henry Nicholls departs, Shardul Thakur picks up his first wicket.
New Zealand 189/4 after 32.5 overs#NZvIND pic.twitter.com/bh3javd0Vz
— BCCI (@BCCI) February 11, 2020
न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करने आये मार्टिन गुप्टिल और हेनरी निकोलस ने टीम को सम्भालते हुए शानदार बल्लेबाजी का प्रर्दशन करते हुए मार्टिन ने 46 गेदों मे 66 रन बनाए तो हेनरी ने 103 गेदों मे 80 रन की शानदार पारी खेली। केन विलियम्सन ने 22 रन बनाये तो रोस टेलर ने 12 रन की पारी खेली । टाम लेथम ने नाबाद 32 रन की पारी खेली तो जेम्स निमसम ने 19 रन ही बना पाये । कोलिन डे ग्रांडहोम ने नाबाद 28 गेदों मे 58 रन की शानदार पारी खेली। इस तरह से न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवर मे ही 5 विकेट खो कर लक्ष्य को हासिल कर लिया और भारत को श्रृंखला मे 3-0 से हरा दिया ।