IND Vs NZ : 5th T-20 , भारत ने किया क्लीन स्वीप श्रृंखला 5-0 से जीता

IND Vs NZ : 5th T-20 , भारत ने किया क्लीन स्वीप श्रृंखला 5-0 से जीता

आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी 20 श्रृंखला का पाँचवा और अंतिम मैच न्यूजीलैंड के माउन्ट माउंगानुई मे खेला जा रहा हैं। भारत पहले ही इस श्रृंखला को 4-0 से अपने नाम कर चुका है। आज टास जीत कर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया ।

Advertisement

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर मे 3 विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना पायी।

IND Vs NZ : 5th T-20 , भारत ने किया क्लीन स्वीप श्रृंखला 5-0 से जीता

भारत की तरफ से बल्लेबाजी की शुरुआत लोकेश राहुल और संजु सैमसन ने किया । लोकेश राहुल ने 33 गेदों में 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से 45 रन की पारी खेली लेकिन संजु सैमसन कुछ खास नही कर पाये और 5 गेदों पर 2 रन बना कर पवेलियन को लौट गये। रोहित शर्मा ने 41 गेदों पर 3 छक्के और 3 चौके की मदद से 60 रन की पारी खेल कर रिटार्यड हट हो कर चले गये।

इसके बाद श्रेयस अय्य़र ने नाबाद 31 गेदों पर 33 रन बनाये तो मनीष पाण्डेय ने नाबाद 4 गेदों पर 11 रन बनाये। और इस तरह से भारत ने निर्धारित 20 ओवर के मैच मे 163 रन ही बना पायी ।

न्यूजीलैंड की तरफ से गेदबाजी करते हुए स्कॉट कूगलेइन ने 4 ओवर मे 25 रन देकर  2 विकेट लिए ,तो हामिश ने 4 ओवर मे 21 रन देकर 1 विकेट लेने मे कामयाब रहे।

IND Vs NZ : 5th T-20 , भारत ने किया क्लीन स्वीप श्रृंखला 5-0 से जीता

न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी की शुरुआत मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरो ने किया । लेकिन दोनों ही बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत नही दे पाए और मार्टिन गुप्टिल दुसरे ही ओवर मे 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए तो मुनरो भी 6 गेदों मे 15 रन बनाकर तीसरे ही ओवर मे चल दिये ।

टाम ब्रुस बिना खाता खोले ही पवेलियन को लौट गए। टिम सीफर्ट ने 30 गेदों मे 50 रन बनाये। तो रोस टेलर ने 47 गेदों मे 53 रन बनाए। इसके बाद डेरिल मिचेल आये और 4 गेदों मे 2 रन बना कर लौट गए । इसके बाद मिचेल सेटनेर और 7 गेदों पर 6 रन बनाकर लौट गए । इसके बाद लोग आते गये और चलते गए । इस तरह से न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर मे 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना पायी और भारत के हाथों से 7 रन से हार गय़ी । इसी के साथ भारत टी 20 श्रृंखला मे 5-0 से यानी क्लीन स्वीप करने वाला पहला देश बन गया है।

भारत की तरफ से गेदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर मे 12 रन देकर 3 विकेट लेने मे कामयाब रहे

तो नवदीप सैनी ने 4 ओवर मे 23 रन देकर 2 विकेट लेने मे कामयाब रहे तो शार्दुल ठाकुर ने भी 4 ओवर मे 38 रन देकर 2 विकेट लेने मे कामयाबी हासिल की तो वाशिगटन सुंदरम् ने 1 विकेट लेने मे सफल रहे।

Advertisement

Share
DBAdmin

DBAdmin

Leave a Reply