भारत 5 टी 20 मैच, 3 एकदिवसीय और 2 टेस्ट मैच की श्रृंखला के लिए इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं। 24 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी 20 मैच आकलैंड के ईडेन पार्क मे खेला गया ।
Captain @imVkohli wins the toss and elects to bowl first in the 1st T20I against New Zealand. pic.twitter.com/6NEIvq83w0
— BCCI (@BCCI) January 24, 2020
Advertisement
इस मैच मे भारत ने टास जीत कर पहले गेदबाजी करने का फैसला किया । न्यूजीलैंड की तरफ से पहले बल्लेबाजी करने आये मार्टिन गुप्टिल के साथ कोलिन मुनरो आये दोनो ने एक अच्छी शुरुआत करते हुए 80 रन की शाझेदरी की । न्यूजीलैंड का पहला विकेट मार्टिन गुप्टिल के रुप मे 8 वे ओवर मे गिरा जब न्यूजीलैंड का स्कोर 80 रन पर था । गुप्टिल ने 19 गेदों पर शानदार 30 रन की पारी खेली तो दूसरे विकेट के रुप मे मुनरो ने शानदार 42 गेदों पर 59 रन की पारी खेल कर पवेलियन की तरफ लौट गये । दूसरा विकेट 12 वे ओवर मे 116 रन के स्कोर पर मुनरो के रुप मे गिरा । इसके बाद केन विलियमसन ने तो कमाल ही कर दिया और मात्र 26 गेदों पर 51 रन बना कर पारी को मजबुती प्रदान कर दी । इसके बाद टेलर ने नाबाद 27 गेदों पर 54 रन बना कर न्यूजीलैंड की पारी को 200 के पार ला कर खडा कर दिया । इस तरह से न्यूजीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर मे 203 रन बना पायी ।
Half centuries from Munro, Williamson and Taylor power the team to 203/5 at @edenparknz. Chase coming up shortly!
Live Scoring | https://t.co/OQFuu9tlLr#NZvIND #CricketNation pic.twitter.com/mkJyIoZf6B
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 24, 2020
भारत की तरफ से गेदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह , शार्दुल ठाकुर , यजुवेन्द्र चहल , रवीन्द्र जाडेजा और शिवम दुबे ने एक-एक विकेट लिया । जब कि शमी एक भी विकेट लेने मे सफल नही हो पाये।
- श्रेयस अय्यर ने नाबाद 29 गेदो पर 58 रन की पारी खेली
- टेलर ने नाबाद 27 गेदों पर 54 रन जोडे
- भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी 20 मैच आकलैंड के ईडेन पार्क मे
भारत की तरफ से बल्लेबाजी करने आये रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने पारी की शुरुआत की । भारत की शुरुआत काफी निराशा जनक रही और रोहित शर्मा दुसरे ओवर मे ही 6 गेदों पर 7 रन बना कर पवेलियन की तरफ लौट गये इस समय भारत का स्कोर मात्र 16 रन का था।इसके बाद पुरा का पुरा भार विराट और लोकेश के कन्धों पर आ गया ।
A solid half-century by #TeamIndia opener @klrahul11 👏👏
Updates – https://t.co/5NdtfFJOd8 #NZvIND pic.twitter.com/WgT4oidtG7
— BCCI (@BCCI) January 24, 2020
लोकेश ने पारी को सम्भालते हुए शानदार 27 गेदों पर 56 रन की पारी खेली तो उनका साथ देने आये विराट ने भी 32 गेदों मे 45 रन की पारी खेली और टीम को सम्भाला ।
Shreyas Iyer finishes things off in style with a mighty six!
India win the first #NZvIND T20I by six wickets.
SCORECARD: https://t.co/6dq9gApGSs pic.twitter.com/9lV5uXXE1W
— ICC (@ICC) January 24, 2020
इसके बाद पारी को सम्भालते हुए श्रेयस अय्यर ने 29 गेदो पर 58 रन की पारी खेल कर टीम को जीत के मुहाने पर लाकर खडा कर दिया । शिवम दुबे ने 13 रन तो मनीष पांडेय ने 14 रन जोडकर टीम को जीत दिला दी ।
Two quick wickets and New Zealand are 117/3 after 12.2 overs.
Live – https://t.co/5NdtfFJOd8 #NZvIND pic.twitter.com/hhe8OGITni
— BCCI (@BCCI) January 24, 2020
भारत एक ओवर शेष रहते ही 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन बना कर 5 टी 20 मैचों की श्रृंखला का पहला मैच जीत लिया और इसी के साथ श्रृंखला मे बढत बना ली।