भारत 5 टी 20 मैच, 3 एकदिवसीय और 2 टेस्ट मैच की श्रृंखला के लिए इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं। 24 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी 20 मैच आकलैंड के ईडेन पार्क मे खेला गया ।
इस मैच मे भारत ने टास जीत कर पहले गेदबाजी करने का फैसला किया । न्यूजीलैंड की तरफ से पहले बल्लेबाजी करने आये मार्टिन गुप्टिल के साथ कोलिन मुनरो आये दोनो ने एक अच्छी शुरुआत करते हुए 80 रन की शाझेदरी की । न्यूजीलैंड का पहला विकेट मार्टिन गुप्टिल के रुप मे 8 वे ओवर मे गिरा जब न्यूजीलैंड का स्कोर 80 रन पर था । गुप्टिल ने 19 गेदों पर शानदार 30 रन की पारी खेली तो दूसरे विकेट के रुप मे मुनरो ने शानदार 42 गेदों पर 59 रन की पारी खेल कर पवेलियन की तरफ लौट गये । दूसरा विकेट 12 वे ओवर मे 116 रन के स्कोर पर मुनरो के रुप मे गिरा । इसके बाद केन विलियमसन ने तो कमाल ही कर दिया और मात्र 26 गेदों पर 51 रन बना कर पारी को मजबुती प्रदान कर दी । इसके बाद टेलर ने नाबाद 27 गेदों पर 54 रन बना कर न्यूजीलैंड की पारी को 200 के पार ला कर खडा कर दिया । इस तरह से न्यूजीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर मे 203 रन बना पायी ।
भारत की तरफ से गेदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह , शार्दुल ठाकुर , यजुवेन्द्र चहल , रवीन्द्र जाडेजा और शिवम दुबे ने एक-एक विकेट लिया । जब कि शमी एक भी विकेट लेने मे सफल नही हो पाये।
- श्रेयस अय्यर ने नाबाद 29 गेदो पर 58 रन की पारी खेली
- टेलर ने नाबाद 27 गेदों पर 54 रन जोडे
- भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी 20 मैच आकलैंड के ईडेन पार्क मे
भारत की तरफ से बल्लेबाजी करने आये रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने पारी की शुरुआत की । भारत की शुरुआत काफी निराशा जनक रही और रोहित शर्मा दुसरे ओवर मे ही 6 गेदों पर 7 रन बना कर पवेलियन की तरफ लौट गये इस समय भारत का स्कोर मात्र 16 रन का था।इसके बाद पुरा का पुरा भार विराट और लोकेश के कन्धों पर आ गया ।
लोकेश ने पारी को सम्भालते हुए शानदार 27 गेदों पर 56 रन की पारी खेली तो उनका साथ देने आये विराट ने भी 32 गेदों मे 45 रन की पारी खेली और टीम को सम्भाला ।
इसके बाद पारी को सम्भालते हुए श्रेयस अय्यर ने 29 गेदो पर 58 रन की पारी खेल कर टीम को जीत के मुहाने पर लाकर खडा कर दिया । शिवम दुबे ने 13 रन तो मनीष पांडेय ने 14 रन जोडकर टीम को जीत दिला दी ।
भारत एक ओवर शेष रहते ही 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन बना कर 5 टी 20 मैचों की श्रृंखला का पहला मैच जीत लिया और इसी के साथ श्रृंखला मे बढत बना ली।