Reliance कंपनी ने अभी कुछ दिन पहले ही गूगल प्ले स्टोर तथा एपल ऐप स्टोर पर JioMart ऐप को लॉन्च किया था और कुछ ही दिनों में JioMart ऐप, गूगल प्ले स्टोर से 10 लाख से अधिक बार डाउनलोड हो चुका है। आपको बता दें की Reliance Jio का किराना स्टोर प्लेटफार्म जियो मार्ट अपने लॉन्चिंग के दो महीने के भीतर ही देश के ऑनलाइन ग्रॉसरी सेगमेंट में ग्राहकों की पहली पसंद बन गई।
सभी ऐप की रैकिंग करने वाली दुनिया की प्रतिष्ठित कंपनी ऐप-एनी के अनुसार, जियोमार्ट ऐप, अपने ओवरऑल शॉपिंग सेगमेंट में अपने टॉप स्थान की लिस्ट में है। यह भारतीय रैंकिंग में एपल ऐप स्टोर में दूसरे और गूगल प्ले स्टोर पर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।
JioMart पर प्रतिदिन के हिसाब से 2.5 लाख से ज्यादा ऑर्डर बुक किए जा रहे हैं। और इसकी संख्या में लगातार इजाफा भी हो रहा है। यह ऑर्डर की संख्या ऑनलाइन ग्रॉसरी सेगमेंट में सबसे अधिक है।
जियोमार्ट ऐप से पहले कंपनी अपनी वेबसाइट पर ही सभी ऑर्डर बुक किया करती थी। JioMart ऐप के आ जाने के बाद भी ग्राहकों का पुराना खाता जस का तस बना रहेगा। उसमे कोई बदलाव नहीं होगा, आप वहां से भी अपने आर्डर बुक वैसे ही कर सकते है, कंपनी ने कुछ इस तरह की व्यवस्था की है जिसमें ग्राहक इसकी वेबसाइट, एंड्रायड और एपल ios जैसे लगभग सभी प्लेफार्म्स पर अपने लॉग इन एकाउंट का इस्तेमाल कर लॉग इन कर पाएगा। यानी वेबसाइट पर ऑर्डर किए गए सभीआइटम ग्राहक के एंड्रायड मोबाइल फोन पर और मोबाइल फोन से किए गए ऑर्डर वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। आप वेबसाइट या ऐप से आपने आर्डर को मैनेज कर सकते है,
आपको बता दें की इसी साल मई के आखिरी सप्ताह में जियोमार्ट ने अभी 200 शहरों से अपनी शुरूआत की थी। 90 शहरों में पहली बार ग्राहक ग्रॉसरी की ऑनलाइन शॉपिंग के साथ जुड़े थे। जियोमार्ट पर अधिकतर उपलब्ध चीजें दूसरी ऐसे ही अन्य किराना स्टोर प्लेटफॉर्म्स से 5% सस्ती हैं। इसके साथ ही ब्रांडेड सामान की कीमतें भी कुछ कम रखी गई हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने अभी हाल ही में एजीएम के दौरान जियोमार्ट की महत्वाकांक्षी विस्तार योजना पर कहा कि JioMart अब अपनी पहुंच और डिलीवरी क्षमताओं को बढ़ाने बहुत पर जोर देगा। और उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं और खरीदारी का अनुभव देने के लिए जियोमार्ट प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही मुकेश अंबानी ने कहा की किराना के अलावा हम आने वाले दिनों में इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, फार्मास्युटिकल और हेल्थकेयर के क्षेत्रों को भी कवर करेंगे। आने वाले वर्षों में, हम कई और शहरों में इसका विस्तार करेंगे और कहीं अधिक ग्राहकों की सेवा करेंगे।