Advertisement

सुशांत सिंह मामले में उद्धव ठाकरे पर बरसी कंगना रनौत

सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के दिए गए बयान को लेकर कंगना रनोट उन पर भड़क गई हैं। उद्धव ठाकरे ने मुंबई पुलिस का बचाव करते हुए कहा था कि वह अक्षम नहीं है। कंगना रनोट की ओर से ट्वीट करते हुए उनकी टीम ने कहा कि दुनिया का सबसे अच्छा सीएम, जिन्होंने मर्डर को 2 मिनट में सुसाइड बता दिया था, अब वह लोगों से सबूत मांग रहा है।

Advertisement

इसी मुद्दे को लेकर आज शनिवार सुबह कंगना की टीम ने तीन ट्वीट किए। पहले वाले ट्वीट में लिखा, ‘‘कंगना को चुप कराने के लिए कई चीजें की जा रही हैं। मूवी माफिया और राजनीति माफिया ने इस हत्या में हाथ मिलाया है। वे अनुमान लगा रहे हैं कि कंगना किसी चीज से नहीं डरती है, यहां तक कि मौत से भी नहीं, इसलिए छोटी-मोटी चालें चलने की जरूरत नहीं है।’’

Advertisement

महाराष्ट्र पुलिस पर भी सवाल उठाये

अपने एक दूसरे ट्वीट में कंगना की टीम ने उद्धव ठाकरे के बयान वाली एक खबर को भी शेयर करते हुए लिखा, ‘‘दुनिया का सबसे अच्छा सीएम कह रहा है कि मुझे सबूत दो, तो अब ये इसलिए जनता पर है कि वह उन्हें सबूत दे, लेकिन मुंबई पुलिस क्राइम साइट को सील तक नहीं कर सकी और ना ही उसने वहां से बाल या फिंगर प्रिंट्स जांच के लिए इकट्ठा किए, लेकिन मूवी माफियाओं के सर्वश्रेष्ठ सीएम चाहते हैं कि हम उन्हें सबूत दें।’’

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री ने दो मिनट में सुसाइड घोषित कर दिया

अपने तीसरे और आखिरी ट्वीट में कंगना की टीम ने लिखा, ‘‘सुशांत के परिवार और मित्र स्मिता ने पुष्टि की है कि वह इंडस्ट्री को छोड़ना चाहता था। यहां उसका दम घुटता था और वह काफी डरा हुआ था। वह यही लगातार कहता रहता था कि वे लोग मुझे मार देंगे और दुनिया के सबसे अच्छे सीएम ने उसकी हत्या को सिर्फ 2 मिनट में सुसाइड घोषित कर दिया और मूवी माफिया से जुड़े सभी गिद्धों ने मानसिक बीमारी का अभियान शुरू कर दिया।’’

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ने कहा था- अगर सबूत हैं तो हमें दें

आपको बता दें की न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था, ‘‘मुंबई पुलिस अक्षम नहीं है। अगर किसी के पास भी कोई सबूत है तो वे हमें दे सकता है, और हम दोषियों से पूछताछ के साथ दोषियों को सजा देंगे। कृपया इस मामले का प्रयोग आप लोग महाराष्ट्र सरकार और बिहार सरकार के बीच दरार डालने के लिए इस बहाने के रूप में न करें।’

Advertisement