Advertisement

10 साल बाद फिर से 3 Idiots फिल्म चर्चा मे, आर माधवन बुरे फंसे

25 दिसम्बर 2009 को रिलीज हुई फिल्म 3 Idiots आज भी चर्चा में है । ऐसा नहीं है कि फिल्म ने अपने 10 साल पुरे कर लिए है इसलिए चर्चा में है । आप लोगों को तो याद ही होगा जब ये फिल्म 2009 मे बाक्स आफिस पर आयी थी तो धुम मचा कर रख दिया था इस फिल्म मे मुख्य भूमिका मे आमिर खान , सरमन जोशी, आर माधवन के साथ साथ बोमन ईरानी और ओमी वैद्य , करीना कपूर भी मौजूद थी । लेकिन इस फिल्म के हर एक कैरेक्टर बहुत ही वाह वाही बटोरी थी। चाहे वो वायरस के रुप मे वोमन ईरानी हो या फिर चतुर रामालिंगम् के कैरेक्टर मे ओमी वैद्य हो सभी के सभी ने बहुत ही बेहतरीन किरदार निभाया था।

Advertisement

ये फिल्म एक बार फिर चर्चा मे तब आयी जब महाराष्ट्र ट्रैफिक पुलिस ने इसका एक पोस्टर शेयर किया जिसमें आमिर खान , सरमन जोशी और आर माधवन एक ही स्कूटी पर बिना हेलमेट के जाते हुए दिखाई दे रहे है। पुलिस ने इस पोस्टर के साथ लिखा है, जाने तुझे देगे नहीं । इसे शेय़र करते हुए महाराष्ट्र पुलिस ने लिखा है कि दिल जो तेरा बात बात पर घबराये, ड्राइवर इडियट है, प्यार से उसको समझा ले । इसके माध्यम से पुलिस ये बता रही है कि किसी भी हालत मे बिना हेलमेट के जाने नही देगे। हेलमेट नही लगाया तो चालान जरुर कटेगा।

Advertisement

बवाल कब मचा

महाराष्ट्र पुलिस ने इस पोस्टर को आर माधवन को भी टैग किया । जिसका जबाब देते हुये आर माधवन ने हेलमेट लगाए हुए बुलेट चलाते हुए अपनी एक फोटो को शेयर करते हुए लिखते है कि मै आप की बात से सहमत हूँ।

आर माधवन के इस जबाब के बाद तो लोग उनको सलाह देने लगे कि आप फुल हेलमेट का प्रयोग किया करे , तो कुछ लोग माधवन की इसके लिए तारीफ करते हुए नजर आ रहे थे । अधिकतर लोगों ने तो माधवन को ये सलाह दे डाली कि आप स्वंय फुल हेलमेट का इस्तेमाल किया करे। लोगों की इस प्रतिक्रिया मे बिचारे माधवन बुरे फंस गये । उनको इसका अंदाजा नही होगा कि लोग उनको इस तरह से आडे हाथों लेगे।

 

Advertisement