आज यानि 21 फरवरी 2020 को शिवरात्रि के दिन बलिया के बालेश्वर नाथ जी के मन्दिर मे भगवान शिव की बडे धुम धाम से पूजा अर्चना की गयी । मन्दिर के कपाट रात्रि 12.30 के बाद से ही दर्शनार्थीयों के लिए खोल दिये गये थे। देर रात से ही मन्दिर मे भारी भीड देखने को मिली । पूरे दिन चले दर्शन और पूजन के बाद शाम को शिव बारात का आयोजन किया जाता हैं। ये सालों पुरानी परम्परा हैं यहाँ कि शिव बारात बहुत ही मनमोहक और विशाल होती हैं।
बाबा बालेश्वरनाथ शिव बारात बलिया pic.twitter.com/R8x7XdiXZd
— Bholendra Pratap Pandey (@BholendraPrata4) February 21, 2020
Advertisement
शिव बारात इतनी बडी निकलती है कि यदि कोई व्यक्ति एक घंटे तक एक ही स्थान पर खडे रह कर बारात को देखता हैं
— Bholendra Pratap Pandey (@BholendraPrata4) February 21, 2020
फिर भी बारात मे लोगों का काफिला समाप्त नहीं होता हैं।
— Bholendra Pratap Pandey (@BholendraPrata4) February 21, 2020
शिव बारात मे अनेक प्रकार की झांकियों के साथ साथ विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम मे देखने को मिलता हैं। इसमे शिव पार्वती के रुप मे नाट्य रुपान्तरण करते हुए शिव और पार्वती आप को देखने को मिल जायेगी ।
#Mahashivratri के दिन बलिया के बालेश्वर नाथ जी के मन्दिर मे भगवान शिव की बडे धुम धाम से पूजा अर्चना की गयी । यहाँ कि शिव बारात बहुत ही मनमोहक और विशाल होती हैं। #Ballia #BaleshwarTemple pic.twitter.com/E9PnepX0ts
— Desh Bhoomi (@desh_bhoomi) February 21, 2020
बलिया की बहुत ही प्रसिद्ध ये शिव बारात मे जाने वाले लोगों के लिए जगह जगह पर खाने के लिए भंडारे का भी आयोजन लोगों के द्वारा किया जाता हैं। इसमे आप को अनेक प्रकार के व्यजन के बाद पुडी , हलवा , बूंदी जैसे तमाम तरह के खाद्य पदार्थ लोगों के द्वारा लोगों के खिलाया जाता हैं। जगह जगह पर लोगो के लिए भोले भंडारी का प्रिय प्रसाद भांग भी आप को मिल जायेगा ।
शिव बारात मे अनेक प्रकार की झांकियों के साथ साथ विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम मे देखने को मिलता हैं।#Ballia #BaleshwarTemple pic.twitter.com/lbbfJ7TFCv
— Desh Bhoomi (@desh_bhoomi) February 21, 2020
शिव रात्रि के दिन बलिया का बाबा बालेश्वरनाथ का मन्दिर देखने लायक होता हैं।
शिव बारात मे अनेक प्रकार की झांकियों के साथ साथ विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम मे देखने को मिलता हैं।#Ballia #BaleshwarTemple pic.twitter.com/lbbfJ7TFCv
— Desh Bhoomi (@desh_bhoomi) February 21, 2020
आप को शिवरात्रि के दिन मध्य रात्रि से ही लोगों का हुजुम दिखने लगेगा।
इसमे शिव पार्वती के रुप मे नाट्य रुपान्तरण करते हुए शिव और पार्वती आप को देखने को मिल जायेगी । #Ballia #BaleshwarTemple pic.twitter.com/FMPQidV7AU
— Desh Bhoomi (@desh_bhoomi) February 21, 2020
लोग घंटो मे लाइन मे लग कर बाबा का दर्शन करते हैं।
#Mahashivratri के दिन बलिया के बालेश्वर नाथ जी के मन्दिर मे भगवान शिव की बडे धुम धाम से पूजा अर्चना की गयी । यहाँ कि शिव बारात बहुत ही मनमोहक और विशाल होती हैं। #Ballia #BaleshwarTemple pic.twitter.com/GPYmlWV2AV
— Desh Bhoomi (@desh_bhoomi) February 21, 2020
और मनोकामना को पूर्ण करने के लिए व्रत भी रखते हैं। भारी संख्या मे भीड को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की तरफ से सादे ड्रेस मे पुलिस के जवान लोगों के बीच मे रह कर लोगो की सुरक्षा करते हैं और किसी अनहोनी को रोकने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।
https://www.facebook.com/DeshBhoomiOfficial/posts/881833898914907?__xts__[0]=68.ARBVZgcDhu4OSLcgp-r_F9rEQABjeqn0Oqd4SfeiCplz-IA0juCFjP6fMr007ZJwlWc7tSlJJ3w0xIgiFjKR5UJ1jTF6xMzlHDjCPoqA3lrewFpCPFtd5Bts5GfmEtV1v2R6J-y2HvqPYXftnQefjCvuE-oaX-Jb1iogG4kDD-5HaWWn9d6nqgzHfs1w1q3PBO9G_J1uWWpb1DsjsnRxHYkMzGzsP91pN-wnryKi0KpVXEFZe2Egfkj-RwgH9kdDZu2AjtQWw_5Aalt_HCGXTXbC-zqz2P-D5CwEdU2xdgk3df0uIZKj9U8tyf9v9lJNvNLdHlMSFzVnKzQPsI0zX9M&__tn__=-R
इसके लिए शहर के अंदर चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दि जाती है।
बलिया की बहुत ही प्रसिद्ध ये शिव बारात मे जाने वाले लोगों के लिए जगह जगह पर खाने के लिए भंडारे का भी आयोजन लोगों के द्वारा किया जाता हैं। #Ballia #BaleshwarTemple pic.twitter.com/7aeDYfna3w
— Desh Bhoomi (@desh_bhoomi) February 21, 2020
और जिस क्षेत्र से बारात गुजरती हैं वहाँ कडी नजर रखी जाती हैं कि कोई भी गैर सामाजिक व्यक्ति इसमे व्यवधान न डाल सके।