Mahashivratri: महाशिवरात्रि पर बलिया मे निकला भव्य भगवान शिव की बारात

Mahashivratri: महाशिवरात्रि पर बलिया मे निकला भव्य भगवान शिव की बारात

आज यानि 21 फरवरी 2020 को शिवरात्रि के दिन बलिया के बालेश्वर नाथ जी के मन्दिर मे भगवान शिव की बडे धुम धाम से पूजा अर्चना की गयी । मन्दिर के कपाट रात्रि 12.30 के बाद से ही दर्शनार्थीयों के लिए खोल दिये गये थे। देर रात से ही मन्दिर मे भारी भीड देखने को मिली । पूरे दिन चले दर्शन और पूजन के बाद शाम को शिव बारात का आयोजन किया जाता हैं। ये सालों पुरानी परम्परा हैं यहाँ कि शिव बारात बहुत ही मनमोहक और विशाल होती हैं।

Advertisement

शिव बारात इतनी बडी निकलती है कि यदि कोई व्यक्ति एक घंटे तक एक ही स्थान पर खडे रह कर बारात को देखता हैं

फिर भी बारात मे लोगों का काफिला समाप्त नहीं होता हैं।

शिव बारात मे अनेक प्रकार की झांकियों के साथ साथ विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम मे देखने को मिलता हैं। इसमे शिव पार्वती के रुप मे नाट्य रुपान्तरण करते हुए शिव और पार्वती आप को देखने को मिल जायेगी ।

 

 

बलिया की बहुत ही प्रसिद्ध ये शिव बारात मे जाने वाले लोगों के लिए जगह जगह पर खाने के लिए भंडारे का भी आयोजन लोगों के द्वारा किया जाता हैं। इसमे आप को अनेक प्रकार के व्यजन के बाद पुडी , हलवा , बूंदी जैसे तमाम तरह के खाद्य पदार्थ लोगों के द्वारा लोगों के खिलाया जाता हैं। जगह जगह पर लोगो के लिए भोले भंडारी का प्रिय प्रसाद भांग भी आप को मिल जायेगा ।

शिव रात्रि के दिन बलिया का बाबा बालेश्वरनाथ का मन्दिर देखने लायक होता हैं।

आप को शिवरात्रि के दिन मध्य रात्रि से ही लोगों का हुजुम दिखने लगेगा।

लोग घंटो मे लाइन मे लग कर बाबा का दर्शन करते हैं।

और मनोकामना को पूर्ण करने के लिए व्रत भी रखते हैं। भारी संख्या मे भीड को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की तरफ से सादे ड्रेस मे पुलिस के जवान लोगों के बीच मे रह कर लोगो की सुरक्षा करते हैं और किसी अनहोनी को रोकने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।

https://www.facebook.com/DeshBhoomiOfficial/posts/881833898914907?__xts__[0]=68.ARBVZgcDhu4OSLcgp-r_F9rEQABjeqn0Oqd4SfeiCplz-IA0juCFjP6fMr007ZJwlWc7tSlJJ3w0xIgiFjKR5UJ1jTF6xMzlHDjCPoqA3lrewFpCPFtd5Bts5GfmEtV1v2R6J-y2HvqPYXftnQefjCvuE-oaX-Jb1iogG4kDD-5HaWWn9d6nqgzHfs1w1q3PBO9G_J1uWWpb1DsjsnRxHYkMzGzsP91pN-wnryKi0KpVXEFZe2Egfkj-RwgH9kdDZu2AjtQWw_5Aalt_HCGXTXbC-zqz2P-D5CwEdU2xdgk3df0uIZKj9U8tyf9v9lJNvNLdHlMSFzVnKzQPsI0zX9M&__tn__=-R

इसके लिए शहर के अंदर चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दि जाती है।

और जिस क्षेत्र से बारात गुजरती हैं वहाँ कडी नजर रखी जाती हैं कि कोई भी गैर सामाजिक व्यक्ति इसमे व्यवधान न डाल सके।

Advertisement

Share
DBAdmin

DBAdmin

Leave a Reply