- राजकोट में 36 रनों से जीता भारत
- भारत सीरीज में 1-1 से की बराबरी
गुजरात के राजकोट मे भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दुसरे एकदिवसीय मैच मे आज आस्ट्रेलिया ने टास जीत कर पहले भारत को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया । हमेशा कि तरह भारतीय पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और शिखर धवन की। रोहित शर्मा ने 44 गेदों पर 42 रन की पारी खेली और शिखर धवन ने शानदार पारी खेलते हुए 90 गेदों पर 96 रन की पारी खेलकर पवेलिन को लौट गये और मात्र 4 रनों से अपने शतक से चूक गये। शानदार पारी मे शिखर धवन ने 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से 96 रन का बनाये। इसके बाद पारी को सम्भालने का जिम्मा विराट के कन्धे पर आ गया और विराट ने भी शानदार पारी खेलते हुए 76 गेदों पर 6 चौकों की मदद से 78 रन की पारी खेलकर पवेलिन को लौट गये। इसके बाद अय्य़र आये जो कि कुछ खास नही कर पाए और मात्र 7 रन बनाकर पवेलिन की तरफ लौट गए। इसके बाद पारी को थोडा सम्भालते हुए राहुल ने शानदार बल्लेबाजी का प्रर्दशन करते हुए मात्र 52 गेदों पर 6 चौकों तथा 3 छक्कों की मदद से शानदार 80 रन की पारी खेलकर पवेलियन की तरफ चलते बने । इसके बाद मनीष पाण्डेय मात्र 2 रन पर चले गये । इसके रविन्द्र जडेजा ने नाबाद 20 रन की पारी खेली और शामी ने मात्र 1 रन बना कर नाबाद ही लौट गये। इस प्रकार भारत की पूरी टीम 50 ओवर के खेल समाप्त होने के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 340 रन बना पायी।
Innings Break!#TeamIndia post a formidable total of 340/6 (Dhawan 96, Kohli 78, Rahul 80) on the board.
Over to the bowlers now.#INDvAUS pic.twitter.com/QpZ2n8NBFV
Advertisement— BCCI (@BCCI) January 17, 2020
आस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मीथ 2 रनों से शतक से चूके
आस्ट्रेलिया के तरफ से गेदबाजी करते हुए केन रिचर्डसन ने 10 ओवर मे 73 रन देकर 2 विकेट लिए जब कि जैम्पा ने 10 ओवर मे 50 रन देकर 3 विकेट लिए । मिचेल स्टार्क ने 10 ओवर मे 78 रन देकर कोई भी सफलता हासिल करने मे नाकाम रहे।
आस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए डेविड वारनर 12 गेदों मे 2 चौकों की मदद से 15 रन बनाकर वापस लौट गए। तो फिंच ने 48 गेदों पर 33 रन बनाकर पवेलियन की तरफ लौट गये। स्टीवन स्मीथ ने पारी को सम्भालते हुए 102 गेदों पर 98 बना कर कुलदीप यादव के हाथों पवेलियन को लौट गए और अपने शतक से मात्र 2 रनों से चूक गए। टरनर भी कुछ खास नहीं कर पाये और शमी के हाथों 15 गेदों पर 13 रन बनाकर पवेलिन को लौट गए।
भारत के तरफ से गेदबाजी करते हुए शमी ने 10 ओवर मे 73 रन देकर 3 विकेट लिये, नवदीप सैनी ने 10 ओवर मे 62 रन देकर 2 विकेट झटके तो जडेजा ने 10 ओवर मे 58 रन देकर 2 विकेट लिए और कुलदीप यादव ने 10 ओवर मे 65 रन देकर 2 विकेट लिए, तो जसप्रीत ने 9.1 ओवर मे 32 रन देकर 1 विकेट लिया। इस तरह आस्ट्रेलिया की पूरी पारी 49.1 ओवर मे 304 पर ही सिमट गयी और भारत ने इस दूसरे एकदिवसीय मैच को 36 रनों से जीत लिया।
प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हैं –
भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, , कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, एश्टन टर्नर, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), केन रिचर्डसन, एडम जाम्पा.