दिल्ली एनसीआर मे आज आग लगने की ये दूसरी घटना है नोएडा के सेक्टर -24 के सरकारी ईएस आई सी अस्पताल मे लगी भीषण आग मे किसी के हताहत होने का अभी कोई समाचार नहीं है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की तीन गाडीयाँ मौके पर मौजुद है और सबको सुरक्षित बचाने का प्रयास जारी है । 40 मरीजों को दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया, बताते चले कि आज सुबह ही दिल्ली के पडपडगंज इडंस्ट्रियल एरिया मे आग लगने से एक व्यक्ति के मारे जाने का समाचार है। आग लगने के कारण का अभी तक पता नही चला है। हालाकि इसमे किसी के भी जनहानि की सूचना नहीं है।
दिल्ली के ही पडपडगंज इंडस्ट्रियल एरिया में भी लगी आग
आज सुबह ही दिल्ली के पडपडगंज इंडस्ट्रियल एरिया मे लगी आग पर अभी काबू पाये जाने की कोशिश चल ही रही थी कि नोएडा सेक्टर-24 के ईएसआईसी अस्पताल आग लगने की सूचना आ गयी । पडपडगंज मे दमकल की 30 गाडीयाँ लगी हुई अभी तक आग पर काबू पाने कि कोशिश लगातार जारी है एक व्यक्ति के घायल होने पर अस्पताल मे भर्ती कराया गया था जिसके मारे जाने का समाचार है।
नोएडा सेक्टर 24 मे लगी आग को काबू करने का प्रयास लगातार अभी जारी है समाचार लिखे जाने तक किसी के भी हताहत होने का कोई समाचार नहीं है। दमकल विभाग के कर्मचारी पूरी तरह से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे है।
गुजरात के सुरत मे भी गैस सिलेन्डर की ट्रक मे लगी आग
गुजरात के सुरत मे भी गैस सिलेन्डर से भरी एक ट्रक मे जोर दार धमाके के साथ आग लगने का समाचार है इसके कारण आस पास की कई गाडीयों मे भी आग लग गयी जिससे वो जल कर खाक हो गयी । इस हादसे मे एक स्कुल बस आते आते बच गयी नही तो ये हादसा बहुत ही गंभीर हो सकता था । प्रथम दृष्टया हादसे कारण सिलेन्डर मे हुआ विस्फोट बताया जा रहा है । जांच के बाद ही पुरी स्थिती स्पष्ट हो पायेगी।