दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित फिल्म अवार्ड्स आस्कर को कहा जाता है। 92वा आस्कर अवार्ड्स की धोषणा हो चुकी है। इस बार दक्षिण कोरिया फिल्म पैरासाइट ने आस्कर मे अपना जलवा दिखाया हैं। और बेस्ट फिल्म का आस्कर अवार्ड अपने नाम करने मे कामयाब रही हैं। यही नही पैरासाइट ने बेस्ट ओरिजनल स्कीनप्ले का , बेस्ट डायरेक्टर का , और बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म का भी आस्कर अपने नाम करने मे सफल रही ।
बेस्ट एनिमेटेड फिल्म का अवार्ड “ टाय स्टोरी 4 ” को मिला तो एनिमेटेड शार्ट फिल्म का अवार्ड हेयर लव को मिला । ऐक्टर ब्रैड पिट को बेस्ट सपोर्टिग एक्टर का खिताब फिल्म वन्स अपान अ टाइम के लिए दिया गया । तो बेस्ट सपोर्टिग ऐक्ट्रेस का अवार्ड लारा डर्न को फिल्म मैरिज स्टोरी के लिए दिया गया । जोजो रैबिट को अडाप्टेड स्कीनप्ले का अवार्ड दिया गया ।
बेस्ट एक्टर का अवार्ड वाकिन फिनिक्स को फिल्म जोकर के लिए दिया गया । तो वही बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड फिल्म जूडी के लिए रेने जेनवेगर को दिया गया ।
डाक्यूमेंट्री फिल्म कैटेगरी मे अमेरिकन फैक्ट्री को अवार्ड दिया गया । बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड पैरासाइट के डायरेक्टर बान्ग जून हो को दिया गया ।
फिल्म 1917 ने बेस्ट सिनेमाटोग्राफी के लिए रोजर डिकिन्स ने आस्कर जीतने मे कामयाब रहे।
रोजर अब तक 2 आस्कर अवार्ड जीत चुके हैं। ये उनका 15 वा नामिनेशन था ।
1917 को बेस्ट विजुएल इफेक्टस के लिए भी अवार्ड दिया गया ।
बेस्ट साउंड एडिटिंग और बेस्ट फिल्म एडिटिंग का आस्कार फोर्ड वर्सेज फेरारी ने जीता ।
तो बेस्ट साउंड मिक्सिग का आस्कर 1917 को दिया गया ।
आस्कर अवार्ड 2020
बेस्ट फिल्म पैरासाइट
बेस्ट डायरेक्टर बान्ग जून हो ( फिल्म पैरासाइट )
बेस्ट एक्टर वाकिन फिनिक्स (फिल्म जोकर )
बेस्ट एक्ट्रेस रेने जेनवेगर ( फिल्म जूडी )
बेस्ट सपोर्टिग एक्टर ब्रैड पिट ( फिल्म वन्स अपान अ टाइम )
बेस्ट सपोर्टिग ऐक्ट्रेस लारा डर्न ( मैरिज स्टोरी )
बेस्ट एनिमेटेड फिल्म टाय स्टोरी 4
बेस्ट ओरिजनल स्कीनप्ले पैरासाइट
बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म पैरासाइट
बेस्ट सिनेमाटोग्राफी रोजर डिकिन्स ( फिल्म 1917 )
बेस्ट साउंड एडिटिंग फिल्म फोर्ड वर्सेज फेरारी
बेस्ट फिल्म एडिटिंग फिल्म फोर्ड वर्सेज फेरारी
बेस्ट साउंड मिक्सिग फिल्म 1917