Advertisement

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने दी लोहडी, मकर संक्रान्ति और पोंगल की बधाई

नई दिल्ली में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने देश के लोगों को लोहडी, मकर संक्रांति,पोंगल और भोगली बिहू की बधाई और शुभकामनाएं दी । श्री कोविंद ने कहा कि भारत त्योहारों का देश है यहाँ अलग अलग जगहों पर अलग अलग ऩाम से त्योंहारों को मनाया जाता है। भारत एक मात्र ऐसा देश है जहाँ अनेकता में एकता का भाव देखने को मिलता है। श्री कोविंद ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग नाम से मनाये जाने वाले इस त्योंहार को किसानों कि अथक मेहनत और परिश्रम के सम्मान के स्वरुप मे भी देखा जाता है। इस प्रकार से भिन्न भिन्न स्थानों पर भिन्न भिन्न नामों से इस त्योंहार को अलग अलग समुदाय के लोगों के द्वारा अलग अलग रीति रिवाजों से मनाया जाता है । यही भारत मे अनेकता मे एकता को प्रर्दशित करता है।

Advertisement

Advertisement

 

दिल्ली के रायल डांस ग्रुप ने ओमेक्स सांझी मेले मे मचाई धुम

12 जनवरी की शाम को गुरुदवारा साहिब ओमेक्स के ग्रंथी ज्ञानी रेशम सिंह ने समाज लोगों के साथ आग जलाकर लोहडी मेले का शुभारम्भ किय़ा । रुद्रपुर, ओंमेक्स सांझी मेले मे दिल्ली के रायल डांस ग्रुप ने चंडीगढ के पंजाबी गायक मुकेश बोरा और जज्जी के साथ मिलकर मेले मे धूम मचा दी। ओमेक्स पंजाबी मंच ने बेटी बचाओं का संदेश देते हुए लोहडी के दिन जन्म लेने वाली बेटियों को आवश्यक किट प्रदान किया । और बेटियों को समाज मे बराबर का दर्जा देने कि भी अपिल की । इस दौरान वहाँ पर सीए गौतम कथूरिया , अध्यक्ष ओरवा लेखराज जेडली, समाज सेविका मोनिका अरोरा , पर्यावरणविद् डा. मनोहर सिंह ,स्वास्थयविद् डा, जगजीत सिंह को पंजाब रत्न से नवाजा गया । और इस पूरे कार्यक्रम के दौरान मेधावीओं को भी सम्मानित किया गया जिसमे कक्षा 12वीं के देवांश गर्ग, सूर्य प्रताप सिंह, जसपिदर पाल सिंह और कक्षा 10वी की आशी अरोरा , अंशिका अग्रवाल , कनिष्क गौर , आर्यन सोनी , पूर्णिमा राठी ,सिद्धांत रावत , जाह्नवी झा इसमें सामिल है।

Advertisement