Advertisement

राज्यसभा सदस्य अमर सिंह नहीं रहे, सिंगापुर के अस्पताल में निधन

पूर्व समाजवादी पार्टी नेता राज्यसभा सदस्य अमर सिंह का 64 साल की आयु में शनिवार की दोपहर बाद निधन हो गया। वो पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और करीब छह महीने से उनका सिंगापुर में इलाज किया जा रहा था। वह आईसीयू में थे और उनका परिवार वहां पर था। अमर सिंह की साल 2013 में किडनी खराब हो गई थी। उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था. आज शनिवार दोपहर अचानक तबियत ख़राब हो जाने के बाद उनका निधन हो गया

Advertisement

अमर सिंह सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के वो काफी करीब रहे हैं, अमर सिंह समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव भी रहे हैं, जबकि उन्होंने 2010 में समाजवादी पार्टी के सभी पोस्ट से इस्तीफा दे दिया था. बाद में उन्हें पार्टी से भी बर्खास्त कर दिया गया था.

आपको बता दें की अमर सिंह का मार्च के महीने में एक वीडियो खूब चर्चा में रहा था. उस विडियो में उन्होंने अपनी मौत की अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा था कि टाइगर अभी जिंदा है और वह बीमारी से जूझ रहा है. उन्होंने अपने पिछले के अनुभवों को शेयर करते हुए कहा कि तबीयत पहले भी बिगड़ी थी लेकिन हर बार वो मौत के मुंह से लड़कर वापस आ गए.

Advertisement

उस वायरल अपने वीडियो में अमर सिंह यह कहते हैं कि, ‘सिंगापुर से मैं अमर सिंह बोल रहा हूं. बीमार हूं, त्रस्त हूं दिक्कतों से लेकिन डरा नहीं हूँ. अभी हिम्मत बाकी है, जोश बाकी है, होश भी बाकी है. शुभचिंतक और मित्रों ने यह अफवाह बहुत तेजी से फैलाई है कि यमराज ने मुझे अपने पास बुला लिया है. मैं आपको बता दूँ की ऐसा बिल्कुल नहीं है. अभी मेरा इलाज चल रहा है और माता भगवती की कृपा हुई तो अपनी शल्य चिकित्सा के बाद शीघ्र-अतिशीघ्र दोगुनी ताकत से वापस आऊंगा.’

Advertisement