दिल्ली सहित पूरे देश मे सी ए ए और एन आर सी को लेकर जिस तरह से विरोध प्रर्दशन हो रहे है। उसे देखते हुए गणतंत्र दिवस की परेड के लिए काफी कडे इंतजाम किये जा रहे हैं। इस बार इंटेलिजेन्ट इनपुट ये भी मिला है कि प्रर्दशनकारी परेड के दौरान भी प्रर्दशन कर सकते है । इसको ध्यान मे रखते हुए सादे कपडों मे पुलिस बल की तैनाती लोगों के बीच मे तो रहेगी ही साथ मे परेड देखने के लिए आने वाले लोगों के स्वेटर और जैकेट उतरवा कर भी चेक किया जायेगा कि किसी ने किसी भी प्रकार का पोस्टर या बैनर तो बना कर अपने स्वेटर मे या जैकेट मे छिपाकर तो नही ले जा रहा है । जहाँ पर लोगों के बैठने का इंतजाम होगा वहाँ पर रस्सी से बैरीकेट बनाये जायेगे कि कोई भी व्यक्ति परेड वाली जगह पर ना जा सके इसके लिए पुखता इंतजाम किए जा रहे हैं।
हमेशा भी सुरक्षा के इंतजाम कडे रहते ही है लेकिन इस बार नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कुछ अधिक ही सुरक्षा के इंतजाम देखने को मिलेगा क्यों कि हर बार तो पुलिस को बाहरी आतंकवादीओं से ही खतरा होता था लेकिन इस बार के गणतंत्र दिवस मे बाहरी के साथ-साथ अंदर हो रहे विरोधों को ध्यान मे रखते हुए सुरक्षा के कडे इंतजाम किए जा रहे ।
इस बार गणतंत्र दिवस की परेड के लिए मुख्य अतिथि के रुप मे ब्राजील के राष्ट्रपति आ रहे है । इसी बीच कश्मीर मे देवेन्द्र सिंह की आतंकवादीयों के साथ गिरफ्तारी से भी देश मे एक बहुत बडे साजिश की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है इस लिए भी सुरक्षा के बहुत ही कडे कदम उठाये गये है। प्रत्येक साल लाखों की संख्या मे लोग गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए जाते है और उन लोगों को सुरक्षा के साथ-साथ सहुलियत देने के लिए अनेक प्रकार से उपाय किये जाते है ताकि लोगों को कम से कम असुविधा हो लेकिन इस बार सुरक्षा इंतजाम के कारण लोगों को पिछले सालों की तुलना मे थोडा ज्यादा समस्या का सामना करना पड सकता है। लेकिन ये सब उन्ही लोगों की सुरक्षा के लिए करना आवश्यक है ।