Advertisement

बिहार के जहानाबाद से शरजील इमाम गिरफ्तार, असम को देश से अलग करने का दिया था बयान : Sharjeel Imam Arrested

  • शरजील इमाम य़े नाम अभी कुछ दिनो से चर्चा मे है, आखिर कौन है शरजील इमाम , क्या किया है इसने जो आज कल चारों तरफ इसी के चर्चे हो रहे है ?

बताते चले कि शरजील इमाम कोई बडे नेता नहीं है बल्कि इनके द्वारा दिया गया एक बयान आज इनके लिए बडी समस्या बन गया है। दरअसल शरजील इमाम भी CAA और  NRC के विरोध मे प्रर्दशन मे शामिल थे ये कोई बडी समस्या नही थी लेकिन इस विरोध प्रर्दशन के दौरान ही शरजील ने एक विवादित बयान देकर अपने लिए समस्या को खडी कर लिए , ये बयान था कि अगर हमें असम के लोगों की मदद करनी है,तो असम को भारत से अलग करना होगा। इस बयान को देकर शरजील अभी कुछ समझते तब तक उनका ये बयान सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा । और इस बयान को देखकर तुरन्त सरकार एक्शन मे आ गयी और शरजील इमाम की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापे पडने शुरु हो गये । फिर भी शरजील इमाम गिरफ्तार नही किये जा पा रहे थे । दिल्ली पुलिस की कडी मेहनत और पूरी मशतैदी की वजह से आज शरजील इमाम को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया। और जहानाबाद की अदालत ने शरजील इमाम को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली पुलिस को सौप दिया ।

Advertisement

  • IIT रुडकी से इंजीनियरिंग की पढाई करने वाले शरजील मुम्बई से रिर्सच भी कर चुके है और अब JNU से रिर्सच कर रहे है

शरजील इमाम पर अलीगढ , असम और दिल्ली मे देशद्रोह और दंगा भ़डकाने की विभिन्न धारोओं मे मुकदमे पंजीकृत हैं। शरजील इमाम दिल्ली मे हो रहे CAA और  NRC के विरोध मे धरना दे रहे थे ये उनके लिए नया नहीं था क्योंकि पहले भी वो JNU मे हो रहे प्रर्दशन मे भी सामिल रह चुके थे । IIT रुडकी से इंजीनियरिंग की पढाई करने वाले शरजील मुम्बई से रिर्सच भी कर चुके है और अब JNU से रिर्सच कर रहे है। शरजील का पैतृक घर बिहार के जहानाबाद के काको प्रखंड मे पडता है । शरजील के घर वालों का कहना है कि शरजील के बयान को मिडिया के द्वारा तोड मरोड कर पेश किया गया है । घर वालों ने पुलिस के द्वारा परेशान किये जाने और धमकाने का भी आरोप लगाया गया है। शरजील की पैतृक पृष्ठ भूमि राजनैतिक रही है। शरजील के पिता जेडीयू के नेता रह चुके है और 2005  मे पार्टी के टिकट पर चुनाव भी लडा था।

Advertisement
Advertisement