उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद मे एक सनकी ने 23 बच्चों को ,11 घंटों तक बन्धक बना कर अपने घर मे ऱखा था । अपनी बेटी के जन्मदिन के बहाने बच्चों को अपने घर पर बुलाया उसके बाद सभी बच्चों को बन्धक बनाने की बात अपने बगल वाले लोगो को बताया । ये घटना शाम 5 बजे की हैं। जब सभी 23 बच्चों को वो अपने घर मे बुला लिया तो उसने उनको बन्धक बनाने की बात कहने लगा । जब गाँव वालों ने उसे समझाने की कोशिश की तो उसने एक गाँव वाले को गोली मार दी । गोली उसके पैर मे लगी तब जाकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । पुलिस सूचना पाकर तुरंत ही मौके पर पहुच गयी लेकिन घर के अंदर 23 बच्चों के साथ हथियार बंद सनकी के होने से पुलिस भी घबराई हुई थी, कि एक गलती और 23 मासुम बच्चों की जिंदगी उस सनकी के हाथ मे थी । इसलिए पुलिस भी काफी एहतियात बरत रही थी। पुलिस के साथ फिर से गाँव वालों ने सनकी को समझाने का प्रयास किया गया । लेकिन वो मानने को तैयार नही था और उसने पुलिस पर भी फार कर दिया जिसमे एक पुलिस कर्मी घायल हो गया । फिर उसने वहाँ के स्थानीय विधायक को बुलाने की बात करने लगा। मामला गंभीर होता देख तुरंत बडे अधिकारीयों तक इसकी सूचना दी गयी सूचना मिलते ही आनन फानन मे रात के 9 बजे मुख्यमंत्री ने तमाम आला अधिकारीयो की बैठक बुलायी और मौके पर तत्काल ए टी एस को भेजा गया और पुरे घर की धेरा बन्दी कर दी गयी।
सनकी के पास हथगोला भी था उसने हथगाले से हमला किया जिसमे एस एच ओ घायल हो गए। उसके बाद उसने अपनी पत्नी के हाथ से एक पत्र भेजा और उसके साथ एक छोटा बच्चा भी था । उसमे उसने लिखा था कि वो घर और शौचालय न मिलने से नाराज था। पुलिस ने उसे बातों मे उलझा कर घर मे घुस गयी और उसका इंकाउन्टर कर के बच्चों को सुरक्षित घर से निकालने मे सफल रही। सनकी का नाम सुभाष बाथम बताया गया है उसका रिर्काड देखा गया तो पता चला की पहले से ही वो अपराधी किस्म का व्यक्ति था । आपरेशन रात को 1 बजे समाप्त हुआ।